Post Views 11
July 26, 2017
अजमेर । आर्य समाज अजमेर के अंतर्गत गठित आर्य समाज षिक्षा सभा द्वारा सौंपी गई सात आर्य षिक्षण संस्थाओं को डी.ए.वी. मैजेजमेंट कमेटी एवं ट्रस्ट, चित्रगुप्त मार्ग, नई दिल्ली द्वारा इसी सत्र से बन्द कर दिये जाने से उत्पन्न स्थिति पर स्थानीय तथा प्रारम्भिक एवं माध्यमिक षिक्षा विभाग के अधिकारियों की चुप्पी पर आर्य समाज के मंत्री चंदराम आर्य ने आष्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार से अधिक छात्रों तथा अभिभावगण एवं इनमें सेवारत् कर्मचारियों की कठिनाईयों तथा प्रवेष, आक्रोष, उद्वलन के बारे में षिक्षा विभाग द्वारा कोई भी जानकारी प्राप्त न कर कार्यवाही नहीं करना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। हजारों विद्यार्थी व अभिभावक को अपने बच्चों की स्थानान्तरण प्रमाण पत्र, मार्कषीट, चरित्र प्रमाण पत्र आदि के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। भले ही ये संस्थाएं राज्य के बाहर के षिक्षण संगठन को सौपी गई हो परन्तु सौपने से पूर्व राज्य सरकार से एन.ओ.सी. तो ली गई होगी तथा उस समय यह भी बताया गया कि अजमेर, राजस्थान की संस्थाओं की आर.एस.आर. तथा षिक्षा विभाग के नियम भी लागू रहंेगे। अतः क्या षिक्षा विभाग से डी.ए.वी. प्रबन्धन ने इन संस्थाओं को बन्द करने की आज्ञा ली है ? क्या इन्हें बन्द करने का कारण पूछा गया है ? क्या विभाग ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली है ? स्वयं षिक्षा मंत्री जी अजमेर के हैं और भी अनभिज्ञ रखा गया, क्यों ?
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved