Post Views 11
December 26, 2025
उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र के पई गांव में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। देर रात करीब 11 बजे चार बदमाशों ने एक घर में आग लगा दी, बाइक जला दी और बरामदे में लगी सीमेंट की चादर तोड़ दी। उस समय घर के अंदर पूरा परिवार सो रहा था। अचानक लगी आग से घर में अफरा-तफरी मच गई। पति-पत्नी और उनकी दो बेटियां किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने परिवार की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। बच्ची के विरोध और आसपास के लोगों के जागने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। आगजनी में केलूपोश मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। घर में रखा बिस्तर, कपड़े और रसोई का सारा सामान जल गया। पीड़ित परिवार ने रात रिश्तेदारों और परिचितों के यहां शरण लेकर बिताई। पीड़ित की ओर से नाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों को वह पहचानता है और परिवार को जान का खतरा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved