Post Views 61
December 26, 2025
उदयपुर के एक निजी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाज के लिए भर्ती एक मरीज ने अचानक दूसरे मरीज पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यह सनसनीखेज घटना हिरण मगरी थाना क्षेत्र स्थित कनक हॉस्पिटल में सुबह करीब 6.41 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय मरीज नरेंद्र मीणा अपने बेड से अर्धनग्न अवस्था में उठा और पास ही लेटी युवती के बेड तक पहुंच गया। बिना कोई चेतावनी दिए उसने कैंची उठाकर युवती के सिर और छाती पर लगातार वार कर दिए। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना होते ही वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंचा और हमलावर को काबू में लेकर अलग किया। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मरीज को हिरासत में ले लिया। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी नरेंद्र मीणा हाथ टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती था। उसके डिस्चार्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमले में घायल युवती मध्यप्रदेश निवासी पूजा मीणा का इलाज जारी है। युवती ने फिलहाल कार्रवाई नहीं कराने की रिपोर्ट दी है, हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए संज्ञान लिया है। हमले का कारण पूछने पर आरोपी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उसने सिर्फ इतना कहा- “बस ऐसे ही हो गया।” कनक हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अमित धींग ने बताया कि दोनों मरीजों को अलग-अलग आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। परिजनों के अनुसार आरोपी का पहले ऐसा कोई व्यवहार नहीं रहा। डॉक्टरों का कहना है कि वह मानसिक रूप से सामान्य है, फिर भी इस अचानक हुई घटना ने सभी को चौंका दिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved