Post Views 11
June 4, 2025
उदयपुर। क्या आप शराब लेते समय बोतल पर लगा होलोग्राम और लेबल को ध्यान से देखते हैं। यदि नहीं, तो यह देखना शुरू कर दीजिए। क्योंकि उदयपुर में नकली शराब भी आ रही हैं दरअसल, ऐसी ही प्रतिबंधित शराब को आबकारी विभाग की 3 टीमों ने पकड़ा है। विभाग को सूचना मिली थी कि भुवाणा स्थित एक मकान से अन्य राज्य की प्रतिबंधित शराब पर सस्ती शराब के होलोग्राम लगाकर, नकली लेबर लगाकर राजस्थान में बिक्री योग्य बनाया जा रहा थां और इस शराब को होटलों और मदिरा दुकानों में सप्लाई किया जा रहा था। विभाग की टीमों ने भुवाणा स्थित मकान पर छापा मारकर हरियाणा में बिक्री योग्य 3 बोतल शराब बरामद की गई। मौके से आरोपी आदिल को गिरफ्तार किया गया। आदिल की सूचना पर होटल मेरियट में सप्लाई की गई 36 बोतल शराब जब्त करते हुए युवक अंकित को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा भुवाणा स्थित शराब की दुकान पर तलाशी ली गई और संदिग्ध मदिरा को परीक्षण के लिए जब्त किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved