Post Views 11
May 2, 2025
उदयपुर। शहर में पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। सवीना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जिसमें 31 युवक और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डाकनकोटडा स्थिति द सफायर रिसोर्ट होटल में वन वे टेक्नोलॉजी के नाम से एक अवैध कॉल सेंटर चल रहा था। कार्रवाई के दौरान मौके से 30 लैपटॉप, 48 मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए। आरोपी यहां बैठे बैठे अमेजन के कर्मचारी बनकर कनाडा देश के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। इसमें सरगना दीपू भाई पटेल नामक आरोपी अमेज़न का लिंक और डाटा अन्य आरोपियों को देता था और अन्य युवक युवतियां कॉल कर लोगों को झांसे में लेकर बिट कॉइन के माध्यम से पैसे ऐंठते थे। इस मामले में पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। इसमें गिरफ्तार युवक युवतियां मेघालय, मणिपुर, दिल्ली, आसाम, अहमदाबाद के रहने वाले हैं।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved