Post Views 51
June 27, 2022
केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड की पुरानी और जर्जर इमारत के बदहाल हालातों की ओर सीबीएस द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाना कभी भी घातक हो सकता है। बिना रखरखाव इर मरम्मत के जर्जर बिल्डिंग की छतों ओर दीवारों से अब धीरे-धीरे हिस्से गिरने लगे हैं। जिससे कर्मचारियों को जान का खतरा बना रहता है। रविवार को रोडवेज बस स्टैंड की सीढ़ियों व कमरे की छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया। यदि ड्यूटी टाइम के समय यह हादसा होता तो लोग चोटिल हो सकते थे। यहां कार्यरत कर्मचारी प्रेम देवी जोशी ने बताया कि हर वक्त डर के साए में बैठकर काम करना पड़ रहा है कभी भी उनके ऊपर छत का प्लास्टर गिर सकता है ऐसे में सीबीएस को शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही ड्यूटी ऑफिसर विष्णु कुमार सिंघल ने बताया कि बारिश के दौरान छतों पर पानी भर जाने से सीलन आती है और सीलन की वजह से आरसीसी का प्लास्टर झड़ने लगता है। इससे पहले भी कई बार का प्लस्तर गिरने के हादसे हो चुके हैं। रोडवेज मुख्यालय को बिल्डिंग की रिपेयर कराने के लिए लिखा गया है। जैसे ही बजट पास होगा रिपेयर शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल खतरा तो बना हुआ है इसके लिए पास में बैंक बिल्डिंग के अंदर कर्मचारियों को शिफ्ट किया जा सकता है जिसके बारे में प्रबंधन से बात की जाएगी।दरअसल केंद्रीय बस स्टैंड का भवन काफी पुराना ओर जर्जर हो चुका है। पूर्व में मुख्य प्रवेश द्वार का काफी बड़ा हिस्सा टूटकर गिर चुका है, इसके बाद जुलाई 2021 में भी कंप्यूटर कक्ष का प्लास्टर गिरने से एक कर्मचारी चोटिल हुआ था और कंप्यूटर भी टूट गए थे बावजूद इसके रोडवेज प्रबंधन अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है शायद उसके बाद ही प्रशासन की नींद उड़े।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved