Post Views 41
June 27, 2022
सोमवार को पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री व पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में पुष्कर के तमाम कांग्रेसी नेताओं, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और पुष्कर ईओ अभिषेक गहलोत पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके वर्तमान व पूर्व कार्यकाल की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
ज्ञापन देने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नसीम अख्तर ने बताया कि पुष्कर पुलिस थाने में 17 जून को प्रथम सूचना रिपोर्ट 188/2022 आईपीसी की धारा 323, 341, 354, 427, 379, 504 और 143 के विभिन्न क्लोज में दर्ज है, जिसके तहत अनुसूचित जनजाति अत्याचार नृशंसता निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन जिस ईओ ओर उसके कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया उनके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
नसीम अख्तर ने बताया कि व्यक्तिगत द्वेष भावना की वजह से भ्रष्ट अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत ने कानून के विपरीत जाकर राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर पुष्कर में राजनीतिक अराजकता फैलाने की नियत से यह कृत्य किया। जिसमें नगर पालिका के कर्मचारी बेसबॉल के डंडे लोहे के सरिये लेकर बाबूलाल दगदी की होटल पर हमला करने पहुंचे थे जबकि इससे पूर्व उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। कांग्रेसियों ने मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत उसके विरुद्ध लंबित मुकदमे के तहत गिरफ्तार किया जाए और अनुशासनात्मक जांच लंबित रखते हुए उसे निलंबित किया जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved