Post Views 11
June 27, 2022
प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर पूरे राजस्थान में अग्नीपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है ।
इसी के तहत कस्बे के रामधाम तिराहे पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में देहात और ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह में भाग लिया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योजना के संबंध अपना विरोध प्रकट किया। कांग्रेस के जिला प्रभारी मुमताज मसीह ने भी पुष्कर में आयोजित हो रहे सत्याग्रह में भाग लिया । इस दौरान जिला प्रभारी मसीह ने योजना के विरोध में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया। मसीह ने योजना को आरएसएस कार्यकर्ताओ से जोड़ते हुए कहा कि आरएसएस कार्यकर्ताओं को इस योजना के अंतर्गत 6 महीनों की ट्रेनिंग दी जाएगी और 4 साल तक काम करवा कर उन्हें पैसों का भुगतान भी किया जाएगा और जब वह सेना से बाहर आएंगे तो उन्हें हथियार भी मिल जाएगा। आरएसएस कार्यकर्ता बहुत सीधे लोग हैं। मसीह ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना मदारी से करते हुए कहा की ये मदारी उन कार्यकर्ताओ से हथियार का उपयोग करवाएगा यह अभी कहा नही जा सकता।
मसीह ने अग्निपथ योजना को देश के साथ साजिश करार देते हुए कहा कि हम सभी को इस योजना का विरोध करना चाहिए।
जब जिला प्रभारी मुमताज मसीह से उनके दिए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की इस योजना में जब जवानों की छटनी होगी तब आरएसएस के कार्यकर्ताओं को तरजिह दी जाएगी । उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा के नेता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह खुद कह रहे हैं कि जब जवान योजना का 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर कर बाहर आएंगे । तब भाजपा कार्यकालयो के बाहर पहरा देंगे।
कस्बे के रामधाम तिराहे पर आयोजित हुए सत्याग्रह प्रदर्शन के दौरान देहात कांग्रेस अध्यक्ष इंसाफ अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश कुड़िया, नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षद,पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू कुड़िया, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved