Post Views 41
June 27, 2022
रामगंज थाना अंतर्गत अजयनगर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले बैंककर्मी ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में बैंक के ब्रांच मैनेजर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। रामगंज थाने के उपनिरीक्षक देवाराम ने बताया कि अजयनगर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी भगवानदास ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ छोटे बेटे के पास गुड़गांव गया हुआ था। इसी दरम्यान रविवार रात उसके बड़े बेटे हिमांशु निरंकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में उसकी पत्नी ज्योति और बच्चे थे। जब हिमांशु ने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी ज्योति ने किराएदार व आस-पड़ोसियों को बुलवाकर गेट तोड़ा। इसके बाद उसे जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक देवाराम ने कहा कि रिपोर्ट में मृतक का लिखा सुसाइड नोट होने की जानकारी भी दी गई और बताया गया कि इंडियन ओवरसीज बैंक किशनगढ़ का ब्रांच मैनेजर एस एन पांडे लगातार उसे टर्मिनेट करने की धमकियां दे रहा था। जिसके चलते वह डिप्रेशन में चल रहा था और इसी अवसाद में आकर उसने यह कदम उठाया है। उपनिरीक्षक देवराम ने कहा कि मृतक के पिता की रिपोर्ट पर ब्रांच मैनेजर एस एन पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के साले देवेन्द्र कुमार ने कहा कि हिमांशु के कमर में कुछ परेशानी हो गई थी। उसका इलाज चल रहा था। उसने बैंक में मेडिकल भीसबमिट किया था लेकिन इसके बावजूद ब्रांच मैनेजर उसे प्रताड़ित करता था। देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों 20 जून को भी बैंक मैनेजर ने उसे एक नोटिस भेजा जिसमें जल्द जॉइन नहीं करने पर टर्मिनेट करने की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद हिमांशु के पिता ने बैंक जाकर सारी स्थिति भी बयां की थी बावजूद इसके मैनेजर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved