Post Views 11
August 27, 2018
मालपुरा (टोंक)। कस्बे में कावडंयात्रा पर पथराव को लेकर उपजे तनाव के चलते शुक्रवार को लगाए गए कर्फ्यू में सोमवार को प्रशासन ने सुबह 10 से दोपहर चार बजे तक चार घंटे की ढील दी। इस दौरान मकानों में कैद से हुए लोग सामान खरीदने दुकानों में उमड़ पड़े। सोमवार को भी दूध व पानी की सप्लाई सामान्य रही तथा अखबार भी बंटे। इससे लोगों को राहत मिली है। पुलिस ने रविवार को शांतिभंग व अन्य मामलों में 19 लोगों को अरेस्ट किया। शुक्रवार से अब तक 25 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। मालपुरा में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं हालांकि इंटरनेट 31 अगस्त तक बंद रहेगा।
रविवार को कर्फ्यू में रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए दो घंटे की ढील दी गई थी। लोग रक्षाबंधन पर राखियों व मिठाइयों की दुकानों और किरानों की दुकानों पर खाद्य सामग्री आदि जरुरत की वस्तुएं खरीदने के लिए भीड उमड़ पड़े। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील को देखते हुए कोटा से और अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगवाया। इस दौरान कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी दिनभर शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। कर्फ्यू में ढील के दौरान शांति बनी रही।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved