Post Views 51
April 24, 2025
तीर्थ पुरोहितों ने दी पहलगाम हमले मे मारे निर्दोष लोगों को दी श्रदांजलि••••••••
पुष्कर••••••जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए निर्दोष पर्यटको को आतंकियों ने जिस तरह धर्म देखकर मौत के घाट उतारा उससे पूरे देश मे आक्रोश व्याप्त है।आज पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के तत्वाधान में तीर्थ पुरोहितों ने हमले में मारे लोगो को श्रदांजलि देकर उनकी आत्मा शांति की कामना की ।संघ के विमल बादल ने बताया कि यह बहुत कायराना हरकत थी और सरकार को जल्द से जल्द आतंकियों और पाक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी चाहिये।आशीष पाराशर ने बताया कि इस दौरान विमल बादल,संजय पाराशर, ओमप्रकाश पाराशर,हरिगोपाल चूंडावत,अनिल पाराशर, कालू कमांडो,मधुसूदन मैक्स,हनुमान पाराशर,विशाल मुखिया,मधुसूदन भाऊ,आशुतोष पाराशर,कान्हा पाराशर, विकास पाराशर, हरिप्रसाद ,पूनमचंद पाराशर,हितेश पाराशर, ताराचंद पाराशर,केशव पाराशर, रासु पाराशर सहित अनेक तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved