Post Views 61
March 16, 2025
डाँ रलावता का नागरिक अभिनंदन ,क्षय रोग लाईलाज नही -- डाँ रलावता
अजमेर ।पल्मोनरी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अनुराग रलावता के आज अजमेर आगमन पर मदन निवास जयपुर रोड पर भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया ।
अभिनंदन समारोह में डॉ रलावता का शाल साफा एवं माला पहनकर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई ।
डॉ रलावता ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ उत्तर प्रदेश से एमडी– रेस्पिरेटरी मेडिसिन की डिग्री अर्जित की है | डॉ रलावता को तीन वर्ष के पीजी रेजिडेंसी के दौरान थीसिस,शोध पत्र पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही विभिन्न राज्य एवं नेशनल लेवल कॉन्फ्रेंस में भी पुरस्कृत किया गया |
डॉ रलावता के अजमेर आगमन पर जयपुर रोड स्थित अशोक उद्यान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया!
इस अवसर पर डॉ रलावता ने कहा कि क्षय एवं वृक्ष रोग लाईलाज नहीं है । समय पर इलाज करवाने से मरीज पूर्णतया स्वस्थ हो सकता है। आम आदमी में क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है।
डॉ रलावता के अजमेर पहुंचने पर नगर निगम अजमेर के पूर्व उपायुक्त एवं पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल राजेंद्र नरचल राज नारायण आसोपा राजेंद्र वर्मा मामराज सेन मुकेश सिंह राठौड़ संपत कोठारी धर्मवीर सिंह रलावता आजाद लखन शंकर गुर्जर राजकुमार गर्ग ऋषि घारू चंद्र प्रकाश शर्मा अकरम कुरैशी कुश महेंद्र सिंह रलावता पप्पू कुरैशी अब्दुल रशीद राजकुमार शर्मा मुनीर तंबोली प्रमोद भाटी नरेंद्र शर्मा महेश विजयवर्गीय नरेंद्र सिंह शेखावत विजय लक्ष्मी पारीक भंवर कवंर गीता गुर्जर रामचंद्र विजवर्गीय अनीस अंसारी मनीष चौरसिया जय गोयल हेमेंद्र सिंह मऊ भवानी सिंह रलावता अहमद हुसैन राजवीर सिंह भारत सिंह राजेंद्र सिंह सोलंकी लालाराम मेघवंशी समीर भटनागर महेंद्र कटारिया प्रेम सिंह गौड सहित बड़ी संख्या में अजमेर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved