Post Views 301
January 18, 2025
पुष्कर धार्मिक नगरी के केशवनगर में नगर परिषद की विश्राम स्थली के बाहर आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री आशुतोष गौरीशंकर शिवालय की प्राण प्रतिष्ठा की गयी ।पंडित दीपक शास्त्री के सानिध्य में विद्वान पंडितों ने यज्ञ में आहुतियां देकर शिव परिवार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न करवाया ।भक्त गणपत सिंह जोधा ने बताया कि जयपुर बाईपास रोड केशव नगर में जय श्री आशुतोष गौरीशंकर शिवालय मंदिर का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ ।पूर्व पार्षद मुकेश कुमावत ने बताया कि शाम को प्रसादी और जागरण का आयोजन होगा । इस अवसर पर केशव नगर सहित आसपास के काफी संख्या में भक्तों की भीड़ मौजूद रही । वहीं महिलाएं मगंल गीत गाती नजर आई । इस दौरान पूर्व पार्षद मुकेश कुमावत, करण सिंह जोधा, विकास जोधा, युवराज जोधा ,रमेश चंद कुमावत, धन सिंह ,तोलाराम कुमावत, ओम माली ,गणेश लाल कुमावत सहित अनेक भक्त मौजूद रहे ।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved