Post Views 81
December 9, 2024
वार्ड 72 राम भवन के सामने दाता नगर अजमेर में मजार पर गुफा वाले बाबा का उर्स मनाने की सूचना से क्षेत्रवासी आक्रोशित
आवासीय कॉलोनी में मकान के अंदर मजार बनाने के बाद अब उर्स मनाने की तैयारी, क्षेत्रवासियों ने लामबंद होकर एसपी व कलेक्टर को दी शिकायत
दाता नगर विकास समिति अजमेर द्वारा9/12/2024 को दाता नगर में नाजायज रूप से मजार बनाने एवं उर्स के आयोजन से शांति भंग की होने की आशंका के चलते क्षेत्रवासियों ने
जिला कलेक्टर लोक बंधु ओर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा को ज्ञापन देकर इसे रोकने की मांग की है।लेखराज सिंह राठौड़ और शशि प्रकाश इंदोरिया ने बताया कि दाता नगर वार्ड नंबर 72, अजमेर में पहाड़ी क्षेत्र की गली नंबर 1 में एक मकान में अवैध रूप से मजार बनी हुई है एवं यहाँ दो दिवसीय उर्स का आयोजन आगामी 11 एवं 12 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से धार्मिक स्थल के निर्माण और धार्मिक गतिविधियों पर रोक है। क्षेत्रवासियों में इसको लेकर आक्रोश है एवं अशांति की आशंका बनी हुई है। इसलिए आपसे अनुरोध है की इस कार्य को रोका जाये एवं न्यायोचित कार्यवाही की जाये।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved