Post Views 251
August 5, 2024
जतोई दरबार में चंड्र महोत्सव के उप्लक्ष में सोमवार 05 अगस्त, 2024 को बहराणा साहेब का आयोजन
सोमवार शाम नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में चंड्र महोत्सव के उप्लक्ष में श्री झुलेलाल जी की पूजा अर्चना कर पंजड़े गाकर झुलेलाल जी का अक्खा डाला गया। संगत में झूलेलाल जी के पंजड़ो पर नाचते गाते उत्सव मनाया ।इस अवसर पर सभी संगत ने इस चंड्र महोत्सव के अंतर्गत सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त किया। जतोई दरबार के दास फत्तन दास ने आरती में शामिल होकर सभी को चंद्र उत्सव की बधाई दी
© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved