For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 99223000
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर मंडल में विशेष सेवाओं व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को आज मंडल कार्यालय में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी द्वारा सम्मानित किया |  Ajmer Breaking News: हिट एण्ड रन मोटर एक्सीडेन्ट पीड़ित तोषण निधि योजना , जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: कंज्यूमर केयर अभियान, चार दुकानों पर 37 हजार 500 रूपये का लगाया जुर्माना |  Ajmer Breaking News: कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ समापन,6 दिवस कार्यक्रम के पश्चात कश्मीरी युवाओं ने कहा अलविदा अजमेर की धरती को |  Ajmer Breaking News: शातिर चोरों ने नसीराबाद रोड आड़ी पुलिया के पास बोरिंग के काम आने वाला कंप्रेसर और नया ट्रैक्टर किया चोरी |  Ajmer Breaking News: ईशविजय शाहाणी मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट, अजमेर द्वारा संत कवंरराम साहिब केे जीवन पर बनी फिल्म ‘अमर शहीद कवंर गाथा‘ रिलीज होगी 24 अक्टूबर को |  Ajmer Breaking News: कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित,बजट घोषणाओं पर अमल करें, सम्पर्क पोर्टल के परिवाद निस्तारित करें- जिला कलक्टर लोक बंधु |  Ajmer Breaking News: कन्ज्यूमर केयर अभियान, पहले दिन सात दुकानों पर 20 हजार रूपये का लगाया जुर्माना |  Ajmer Breaking News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार ढ़ाबी की अध्यक्षता में ओरिऐन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन |  Ajmer Breaking News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा सोमवार को उच्च सुरक्षा कारागृह, अजमेर का औचक निरीक्षण किया गया। | 

अजमेर न्यूज़: 17 जून 2022 को दरगाह के निजाम गेट पर मौन जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में अदालत में बहस और सुनवाई हुई पूरी 

Post Views 241

June 15, 2024

माननीय न्यायालय 12 जुलाई को सुनायेगा फाइनल फैसला

17 जून 2022 को दरगाह के निजाम गेट पर मौन जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में अदालत में बहस और सुनवाई हुई पूरी 

माननीय न्यायालय 12 जुलाई को सुनायेगा फाइनल फैसला


अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर आयोजित मोन जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के मामले में आज जिला एवं सेशन न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में सुनवाई और बहस पूरी हो गई है। माननीय न्यायालय इस मुकदमें का फैसला 12 जुलाई को सुनाएगा। 
गौरतलब है कि 17 जून 2022 को दोपहर 3 बजे दरगाह के निजाम गेट पर खादिमों सहित दरगाह की अन्य संस्था द्वारा मोन जुलूस रखा गया था जहां कुछ लोगों द्वारा भडकाऊ भाषण बाजी की गई और आपत्तिजनक नारे लगाए थे।
इस घटना का पुलिस ने वीडियो बनाया और उसी आधार पर दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।  सरकार की ओर से प्रकरण की पैरवी कर रहे एडवोकेट गुलाम नजमी फारूकी ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में आज फाइनल सुनवाई हुई और इसमें 22 गवाह और 32 दस्तावेज पेश किए गए। सभी सुनवाई और बहस पूरी हो चुकी है अब फैसला 12 जुलाई को सुनाया जाएगा। गौहर चिश्ती को हैदराबाद में शरण देने वाला अहसानूल्लाह फरार चल रहा है और ऐसे में इनकी अलग से ट्राइल चलेगी।

गौरतलब है कि दरगाह थाने के कॉन्स्टेबल जयनारायण जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि 17 जून 2022 को दोपहर 3 बजे उसकी ड्यूटी निजाम गेट पर थी। इसी दौरान कुछ खादिमों द्वारा गेट पर पूर्व से निर्धारित मौन जुलूस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए वहां भाषण दिया। इसके लिए रिक्शे पर लाउड स्पीकर लगाया। कॉन्स्टेबल ने रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान 2500-3000 व्यक्तियों की भीड़ दरगाह के सामने थी, जबकि गौहर चिश्ती को पूर्व में समझाइश कर दी गई थी। इसी दौरान भड़काऊ भाषण के साथ नारेबाजी की गई। ऐसे में उस पर धार्मिक स्थल से हिंसा के लिए भीड़ को उकसाने और हत्या की अपील करने पर मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहले अजमेर के रहने वाले चार आरोपियों ताजिम सिद्धिकी पुत्र नईम खान, फखर जमाली पुत्र सैयद मोहम्मद जुबेर जमाली, रियाज हसन दल पुत्र हसन और मोईन खान पुत्र स्व. शमशूदीन खान को गिरफ्तार किया। इसके बाद फरार आरोपी गौहर चिश्ती व अहसानुल्लाह को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved