Post Views 591
April 20, 2024
पुष्कर तीर्थ नगरी में विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत संघटन मंत्री राजेश पटेल ने अपने अल्प प्रवास पर पुष्कर सरोवर का दर्शन कर पूजन किया और जगत पिता ब्रह्म मंदिर के दर्शन किए
पटेल ने कहा कि वर्तमान में हिन्दू समाज में गौरव जागा है,राम मंदिर के निर्माण ने पूरे देश में एक नई ऊर्जा जगाई है और राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र मंदिर निर्माण का भाव जागा है। समस्त हिन्दू समाज को राष्ट्र के विकास के लिए और हिंदू समाज के लिए तन मन धन से कार्य करते रहना चाहिए संघटन का भी भाव हिंदू ही आगे रहता हे।अल्प प्रवास मे जोधपुर महानगर संघटन मंत्री विष्णु गौतम, संस्कृत आयाम राजस्थान प्रमुख अविनाश गौड़ , भी रहे ।पुष्कर पहुंचने पर परिषद के रामकरण मेघवाल,नेहरू पंडित आशीष पाराशर,जयकुमार पाराशर, अंकित पाराशर,शुभम पाराशर,इत्यादि ने स्वागत किया ।ब्रह्म घाट पर तीर्थ पुरोहित संघ राष्ट्र के संजय पाराशर,सुरेंद्र राजगुरु,आशीष पाराशर,बाबू पाराशर इत्यादि ने स्वागत किया।
© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved