Post Views 181
March 31, 2023
31 मार्च 2023, शुक्रवार को भाजपा शहर जिला अजमेर की प्रमुख टोली की बैठक महाघेराव हेतु दिव्या दीप ,निजी होटल मे आयोजित की गई
बैठक का शुभारंभ माँ भारती ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रदेश के आमजन में कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ़ इतना आक्रोश है कि आज सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगमन में आमजन का कोई रुझान नहीं दिखा उनकी सभा में उनकी अपेक्षा से 10% लोग भी वहाँ नहीं पहुंचे यह संदेश है इस बात का कि इस शासन से आमजन किसान युवा महिला सभी त्रस्त है
ऐसे में जन आक्रोश महाअभियान में यह सभी आम जन भाजपा के होने वाले महा घेराव हिस्सा बनेंगे और कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ़ भाजपा की आवाज बनेंगे ठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा शहर ज़िला अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया की महाघेराव कार्यक्रम का धर्मेंद्र गहलोत को संयोजक नियुक्त किया गया है एवं ज़िला टोली का गठन भी कर दिया गया है सभी टोली का गठन विधानसभा स्तर पर भी किया गया है सोनी ने कहा कि सभी दायित्ववान कार्यकर्ता को कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है जिसने सभी मोर्चा ,प्रकोष्ठ ,भाजपा पार्षद दल सभी को अपना योगदान देना है ,भाजपा शहर ज़िला प्रभारी बीरामदेव सिंह ने कहा की जो टोली कार्यक्रम के लिए गठित की गई है जो सभी अनुभवी कार्यकर्ता है , अजमेर ज़िले का कार्यक्रम भव्य हो इसके लिए सभी को संगठन पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि को अथक प्रयास करने होगा एवं आगंतुकों को सूची बनाकर संगठन को सोपनी होगी सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर कार्यक्रम को सफल बनाना होगा, सोशल मीडिया के कार्यकर्ताको से भी आग्रह किया कि छोटा वीडियो बनाकर प्रचार प्रसार करना जिसमे आमजन का आक्रोश दिखे , एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा ,अभियान मे कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियों से पीड़ित व्यक्तियों को भी आमंत्रित करना होगा एवं सभी प्रशासनिक अनुमति प्राप्त कर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
जनआक्रोश महाघेराव में हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता हाथ में तख्तियाँ लेकर ज़िलाधीश कार्यालय का घेराव एवआम जन की समस्याओं को प्रदर्शित किया जाएगा
कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र गहलोत ने कहा की सभी कार्यकर्ता वास्तविक लक्ष्य लेकर जन आक्रोश महा घेराव को सफल बनाये , हमारे कार्यकर्ता को पूरे शक्ति से कार्य करते हुए अधिक से अधिक संख्या में ज़िलाधीश कार्यालय का घेराव करना है ,हम अपने निजी कार्यक्रम में जिस तरह ऊर्जा झोकते है उसी तरह से कार्यक्रम में ऊर्जा लगानी है , सभी अपनी सूची मई नाम टेलीफोन नंबर मुझे उपलब्ध करवाये कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी कार्यकर्ता ने अपने सुझाव दिये, बैठक का संचालन घीसु गढ़वाल ने किया
बैठक में महापौर ब्रजलता हाड़ा,, उप महापौर नीरज जैन,पूर्व जिलाअध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा, अरविन्द यादव, सुरेन्द्र सिंह शेखावत ,घीसू गड़वाल, आनन्द सिंह राजावत,प्रवीण जैन , विकास सोनगरा,विक्रम सिंह,सीमा अखावत,कंवल प्रकाश किशनानी,किशन गोपाल दरगढ़,राजेश शर्मा, भारती श्रीवास्तव,सीमा गोस्वामी,हेमंत सांखला,अनीश मोयल,अंकित गुर्जर,सुनील दरडा,अनिल नरवाल,नितेश आत्रेय, प्रवीण जैन,रचित कच्छावा, संदीप गोयल,विनीत पारीक,शमशेर रावत,दीपक सिंह राठौड़, संदीप गोयल,मनोज डीडवानिया,अफशान चिस्ती,शफीक खान, सर्वेश बजाज,सुनील शर्मा,दिनेश खंडेलवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved