Post Views 2151
January 27, 2023
कचहरी रोड पर अजमेर टावर के सामने स्थित अजमेर नंबर प्लेट की शॉप में लगी विकराल आग
आग से लाखों रुपए के नुकसान की संभावना,प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका, छतुमल लालवानी और दीपक लालवानी है दुकान के संचालक, दुकान बंद करने के बाद घर पहुंचे उसके लगभग घंटे भर बाद आग लगने की सूचना, सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू करने के प्रयास किए शुरू, क्लॉक टावर थाना पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची, आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका, दुकान में प्लास्टिक का सामान, मशीनें व ज्वलनशील प्रदार्थ होने से आग ने लिया विकराल रूप,दुकान में रखा सभी सामान जलकर हुआ राख।
© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved