Post Views 11
August 10, 2022
8 अगस्त को रामगंज थाना अंतर्गत परिवादी खाद्य तेल कारोबारी जयंत शर्मा ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उनका खाद्य तेल का कारोबार है। जिसका विज्ञापन देखकर जयपुर की फर्म बालाजी ट्रेडिंग ने खाद्य तेल की सप्लाई मंगाना शुरू किया। कई बार सप्लाई मंगाई और उसके पेटे भुगतान भी किया। लेकिन सप्लाई लगातार मंगाते रहने के बाद बीच में अचानक सप्लाई मंगाना बंद कर दिया और भुगतान भी रोक दिया। जिसके बाद उन्होंने फर्म से संपर्क साधने के लिए जयपुर जाकर मालूम किया तो इस नाम की कोई फर्म ही नहीं है ना ही फर्म के संचालक का मोबाइल नंबर लग रहा है। ऐसे में उनके साथ 8 लाख 30 हजार 400 रुपये की धोखाधड़ी हो गई है। जिस पर आईपीसी की धारा 420, 406 में मुकदमा दर्ज कर एसआई राजू लाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved