Post Views 391
June 28, 2022
रामगंज थाना अंतर्गत परिवादी सोमलपुर निवासी शाहनवाज पुत्र मोहम्मद सलीम ने थाने पर प्रस्तुत होकर एक रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसने ए अप्रार्थी सुआ से अपने व्यापारिक काम के सिलसिले में 11लाख रुपये रुपए उधार लिए थे जिसकी बराबर किस्तों का भुगतान करते हुए अब तक 20 लाख 50 हजार रुपये अदा कर दिए। बावजूद इसके सुआ और उसके बेटे रज्जाक व रसूल लगातार उसे 11लाख रुपए और भुगतान करने के लिए धमका रहे हैं। दुकान पर आकर गाली-गलौज करते हैं और प्रताड़ित करते हैं साथ ही हाथ पैर तोड़ने की धमकियां भी दी जा रही है। इस पर आईपीसी की धारा 504, 509 ओर 384 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2022. All rights reserved