Post Views 31
June 28, 2022
वर्ष 1993 में देश भर के अलग-अलग स्थानों पर 5 ट्रेनों में हुए बम ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को डासना जेल गाजियाबाद से अजमेर लाया गया। वहीं दो अन्य आरोपी हमीदुद्दीन और इरफान को भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार को टाडा कोर्ट में पेश किया गया।
1993 में हुए सीरियल ट्रेन बम ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल करीम टुंडा, हमीदुद्दीन और इरफान को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लाया गया। आरोपियों पर टाडा अधिनियम, रेलवे संपत्ति हानि निवारण, विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आरोप तय किए गए हैं
इस मामलें में डील लिस्ट ऑफ विटनेस पेश की जा चुकी है,आज गवाहों की पेशी भी शुरू होनी थी,
लेकिन गवाहों के नहीं आने से सुनवाई कल तक टाल दी गई।
गौरतलब है कि आरोपी अब्दुल करीम टुंडा और हमीदुद्दीन के खिलाफ अभियोजन पक्ष द्वारा बम डिवाइस बनाकर उसका तरीका दूसरों को बताने, रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व अन्य आमजन को मृत्युकारित करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved