Post Views 401
June 26, 2022
जयपुर के कालवाड़ में स्वर्गीय रामेश्वर लाल शर्मा निवासी सांभरलेक के पुण्यतिथि पर द्वितीय रक्तदान शिविर बी डी मेमोरियल ब्लड सेंटर व चिरायु हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से गोविंदपुरा कालवाड़ रोड जयपुर में आयोजित किया गया।
शिविर में युवाओं का काफी जोश देखने को मिला और बड़ी संख्या में रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे।
वही ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड बैंक की टीम द्वारा बिना हिमोग्लोबिन जांच किए ही ब्लड लिया गया। साथ ही वजन भी अपनी आंखों के सामने न करवाकर केवल रक्तदाता से पूछकर फार्म पर लिख दिया गया। जबकि ब्लड बैंक टीम की जिम्मेदारी है कि रक्तदाता का वजन अपनी आंखों से देख कर ही फार्म पर लिखें। ऐसी लापरवाही देखने को मिली। इस ब्लड कैंप में ब्लड टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया। आपको बता दे यह शिविर सांभर लेक निवासी आयोजक विवेक शर्मा उर्फ विक्की द्वारा आयोजित किया गया हैं। शिविर में उत्साहित युवाओं व महिलाओं ने बढ चढकर रक्तदान किया। खबर लिखे
जाने तक शिविर में कुल 700 यूनिट रक्तदान हो चुका था। सांभर से कई वरिष्ठजन रक्तदान करने शिविर में पहुंचे।
© Copyright Horizonhind 2022. All rights reserved