Post Views 11
June 7, 2020
कोरोना के प्रकोप के चलते लॉक डाउन देशभर में लागू किया
अजमेर में खुले मॉल सरकार की गाइडलाइन जारी
और कल से खुलगे होटल वे रेस्टोरेंट
पिछले ढाई महीने से लॉक डाउन के अंदर होटल मॉल और रेस्टोरेंट बंद पड़े थे वहीं अब सरकार ने धीरे-धीरे अन्य व्यापारियों को छूट देना शुरू किया जिसके बाद अब सरकार के द्वारा जारी आदेश के तहत कल से होटल मॉल और रेस्टोरेंट भी खुल जायेंगे वहीं सरकार की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए मॉल संचालकों के द्वारा आज मॉल खोले गए और मॉल में स्थित दुकानों के दुकानदार भी पहुंचे और उन्होंने अपनी दुकान खोल करके दुकान की साफ-सफाई और अन्य इंतजाम करने शुरू कर दिए वहीं मॉल के गेट पर ही गाड़ बैठाकर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है उसके बाद ही लोगों को मॉल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा साथ ही मॉल के अंदर मास्क पहन के आना अनिवार्य है वही अजमेर के अग्रसेन सर्किल स्थित वेगा मॉल पर इन व्यवस्थाओं को लागू किया गया और आज पूरा मॉल सैनिटाइज करवाया साथ ही दुकानों के बाहर वही पोस्टर भी लगवाए गए कल से देखना यह होगा कि मॉल में किस तरीके की भीड़ आती है सरकार की गाइडलाइन की कितनी पालना होती है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved