Post Views 11
June 7, 2020
अजमेर पुलिसकर्मियों ने किया योग
बीते दिनों तनाव के कारण आयी थी बड़ी घटनाएं सामने
कुछ पुलिसकर्मियों ने किए थे आत्महत्या के प्रयास
देखना यह होगा कि क्या अब इस योग से कम होगा पुलिस का तनाव
कोरोना के चलते बीते कई दिनों से लगातार पुलिसकर्मी कार्यरत है और इस के कारण कुछ पुलिस कर्मी तनाव भी महसूस कर रहे है । इस तनाव को कम करने के लिए आज अजमेर पुलिस लाइन मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया। अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई बड़े अधिकारी इस शिविर में मौजूद रहे और उन सभी ने तनाव को दूर करने के लिए योग किया।
अजमेर कुंवर राष्ट्रदीप एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो-तीन महीने से पुलिस एक्टिविटी जो होती है वह बंद पड़ी है खेलकूद एवं योग भी उनके सात सब बंद पड़ी थी लॉक डाउन खुलने के साथी धीरे-धीरे सारी एक्टिविटी भी चालू करी जा रही है खेलकूद एवं योग की एक्टिविटी हमें मानसिक रूप से मजबूत करती है आज हमने योग की शुरुआत की जो हर रोज सुबह की जाएगी
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved