Post Views 11
June 3, 2020
समीप जालिया प्रथम गा्रम पंचायत के गांव बिच्छु चौडा में पति-पत्नि व भोजपुरा गांव से एक युवक सहित 3 और संक्रमित पाए जाने का मामला सामने आया है। पति-पत्नि व युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ब्यावर राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर में ईलाज हेतु भर्ती किया गया है। अब पुर्व की तरह अजमेर जेएलएन नही भेजकर ब्यावर कोविड सेंटर मे ही कोरोना संक्रमित मरीजो का उपचार किया जाएगा। इस प्रकार अब ब्यावर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो चुकी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved