July 13, 2025
अजमेर न्यूज़: राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई सालों से अनवरत चल रहे नशामुक्ति महाअभियान में हिस्सा लेते हुए देशप्रदेश से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने नशा छोड़ने की शपथ ली। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने आए करीब पन्द्रह हजार श्रद्धालुओं में से लगभग दो हजार श्रद्धालुओ को जीवन में दुबारा नशा नही करने का संकल्प दिलाया। रविवारीय मेले में प्रसिद्ध भजन गायक व गोभक्त ओम मुंडेल ने अपनी मधुर आवाज में भैंरूजी के भजनों की प्रस्तुति दी। मुंडेल ने राजगढ़ धाम पहुँच कर बाबा भैरव मा कालिका के साथ चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद लेकर वीर तेजाजी महाराज के भी दर्शन किये जहां पर पांचु माली, भागचन्द माली, हरीमाली रामदेव माली आदि ने ओम मुण्डेल व सत्यनारायण माली का स्वागत किया जिसके बाद सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ के परिक्रमा कर खुशहाली की कामना करी व श्रद्धालुओं को गोसेवा के महत्व को बताया। धाम पर अखिल भारतीय माली समाज के पुष्कर मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण माली के साथ राजकुमार गहलोत ने भी बाबा भैरव व मां कालिका के दर्शन कर चम्पालाल महाराज का आशीर्वाद लिया। रविवारीय मेले में हरवर्ष की भांति शिवभक्त कावड़ियों ने कल्पवृक्ष व मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की व धाम पर स्थित शिव परिवार को जल अर्पित किया। प्रवक्ता सेन ने बताया कि चक्की वाले बाबा के मन्दिर परिसर में महाराज के सानिध्य में भजन गायक ओम मुंडेल व सत्यनारायण माली ने पौधारोपण किया। महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से भी कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी सेवा करने के लिए प्रेरणा दी। मंदिर कमेटी की और से ओम मुण्डेल व सत्यनारायण माली का स्वागत किया गया। रविवारीय मेले में व्यस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, कैलाशचन्द सेन, दिलीप राठी, नीरज, राजू चावड़ा, विजय सिंह, राजू दीपक बसीटा, कश्चप बंधु आदि ने व्यवस्थाआंे को संभालने में योगदान दिया।
July 13, 2025
अजमेर न्यूज़: बीती रात वैशाली नगर मुख्य मार्ग पर नशे में चूर युवकों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को डिवाइडर पर चढ़कर जहां बिजली के खंभे को तोड़ दिया गया तो वहीं कार की चपेट में आई एक गाय की भी मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शयों ने बताया कि रात के समय एक डिजायर कार में चार युवक पूरी तरह से नशे में धुत्त थे जिनसे गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर लाइट के खंभे को तोड़ती हुई डिवाइडर के साइड में बैठी एक गाय से टकराई जिससे गाय की मौके पर मौत हो गई। लेकिन कार सवार वहां से फरार होने में कामयाब हो गए।बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार सवारों की तलाश में जुटी हुई है वहीं लोगों से अपील है कि पशुपालक अपने जानवरों को सड़कों पर ना छोड़े।यह जानवर दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं तो वहीं दुर्घटना का कारण भी बनते हैं।
July 13, 2025
अजमेर न्यूज़: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को डिप्टी जेलर कारागार विभाग परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए अजमेर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर व भरतपुर में कुल 273 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा की पहली पारी सुबह नौ बजे से शुरू हुई। इसमें 39.83 फीसदी उपस्थिति रही। कुल 73 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में 86 हजार 962 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए है। अजमेर में बनाए गए 37 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थीयों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया गया। इससे पहले उनकी सघन चेकिंग की गई प्रत्येक केंद्र पर पुलिस के जवान मौजूद रहे। अभ्यार्थी सुबह छह बजे से ही केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे। सात बजे से आठ बजे तक प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड दिखाना पड़ा। मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट थी तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा की दूसरी पारी दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर आंसर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया। परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों ने बताया कि आज हिंदी व्याकरण का पेपर था जिसमें 150 प्रश्न थे जिसमें 200 नंबर की मार्किंग होगी लगभग पेपर पूरी तरह से सॉल्व करने योग्य था उम्मीद है कि जो भी परीक्षा देने परीक्षार्थी पहुंचे हैं सभी का पेपर अच्छा हुआ होगा अजमेर में नागौर और उसके आसपास के अभ्यर्थी ज्यादा पहुंचे। परीक्षा को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है कि किसी के भी बहकावे में ना आए और ना किसी प्रलोभन में, जिस किसी को भी ऐसी कोई सूचना या जानकारी मिले तत्काल राजस्थान लोक सेवा आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सूचना प्रदान करें।
July 13, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर नागौर के सहदेव अपहरण और हत्याकांड के प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी सहदेव की हत्या के समय घटन स्थल पर मौजूद था और सहदेव का चाचा ससुर, यानि करिश्मा का छोटा चाचा है। गौरतलब है कि नर्सिंग की परीक्षा देने अपने दोस्त के साथ अजमेर आए सहदेव का अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड से उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह परीक्षा देकर वापस गांव लौट रहा था। करिश्मा के परिवार वालों ने बस स्टैंड से ही उसका अपहरण किया और रास्ते में पीट-पीटकर हत्या कर दी ओर शव को नागौर के जायल के एक गांव के खेत में शव फेंक कर फरार हो गए।अब तक इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शम्भूसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तेजासर निवासी रामनिवास है। वह मर्डर के समय मास्टर माइंड रामकिशोर चौधरी (करिश्मा का चाचा) और कैंपर चालक कैलाश राम के साथ मौके पर मौजूद था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और उसका फोन भी सर्विलांस पर लगा रखा था। फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मेड़ता से उसका पीछा किया और अजमेर में उसे दबोच लिया। पुलिस अब तक इस मामले में करिश्मा के पिता बस्तीराम चौधरी, चाचा रामकिशोर चौधरी, रामप्रसाद चौधरी, बहन ललिता चौधरी, जीजा महिपाल चौधरी, रिश्तेदार ओमप्रकाश, करिश्मा के पूर्व पति का चाचा कुन्नाराम, कैम्पर चालक कैलाश राम को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपी रामनिवास को पुलिस पूछताछ कर न्यायालय में पेश करेगी। करिश्मा नागौर के धारणा गांव की रहने वाली थी। महज 11-12 साल की थी, तब माता-पिता और परिवार वालों ने उसका बाल विवाह कर दिया था। उसने बाल विवाह स्वीकार नहीं किया था। तरनाऊ गांव में नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान कॉलेज में पढ़ाने वाले टीचर सहदेव भाकर से उसे प्यार हो गया था। तब सहदेव के साथ जीवन बिताने की कसमें खाईं थी। उसके बाद सहदेव भाकर के घर रातंगा गांव में ही दोनों लिइन में रहने लगे थे।इस सम्बन्ध से करिश्मा के परिवार वाले खासे नाराज थे। करिश्मा के परिवार ने सहदेव को जान से मारने की धमकी दी थी। 13 जून को सुबह सहदेव और उसका दोस्त हरेंद्र अजमेर में नर्सिंग भर्ती का एग्जाम देने आए थे। एग्जाम के बाद वो दोनों घर लौटने के लिए दोपहर 1 बजे अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे थे। यहां से ही सहदेव का किडनैप कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के चंद दिन बाद ही 26 जून को करिश्मा ने भी सहदेव के घर में सुसाइड कर लिया था। अपनी इज्जत,आन बान,शान बचाने के नाम पर लिए गए इस इन्तकाम में सोचो तो किस को क्या मिला?एक जवान युवक की हत्या कर दी गई, उसकी हत्या के आरोप में एक हंसता खेलता पूरा परिवार हत्या के आरोप में आज जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया तो वही जिस लड़की के पीछे हत्या की गई थी उस लड़की ने भी अपनी जान दे दी।समाज में दरकते रिश्तों में आखिर मिला तो किसको क्या मिला। सिवाय दुःख, तकलीफ़,संताप, पश्चाताप?
July 12, 2025
अजमेर न्यूज़: 12 जुलाई को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम), सराधना में रोटरी क्लब अजमेर ने विद्यार्थियों के बैठने हेतु 65 मेज़ व कुर्सी उपलब्ध करायी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष, शलभ अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष से लगातार रोटरी क्लब अजमेर द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध कराने के क्रम में इस सातवें स्कूल में आज यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सचिव मनोज डबराल ने बताया कि इस विद्यालय में अभी तक विद्यार्थियों के बैठने हेतु कोई व्यवस्था नहीं थी व विद्यार्थी फर्श पर दरियों पर बैठ ही शिक्षा ग्रहण करते थे। विद्यार्थियों ने नए फर्नीचर पर बैठकर पढ़ने के अपने आनंद के अनुभव भी साझा किया। इस कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के कोषाध्यक्ष, विनोद कानूनगो व असिस्टेंट गवर्नर, राजीव तोषनीवाल के साथ रोटरी क्लब अजमेर के बी.पी. मित्तल, सुनील शर्मा, सुशील गर्ग, अनिल धारीवाल एवं प्रदीप सेठ उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश मेघवंशी व विद्यालय प्रबंधन समिति के रामस्वरूप ने रोटरी क्लब को इस पहल के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
July 12, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर, 12 जुलाई। डायबिटीज के प्रभावी और नवीनतम उपचार की दिशा में उल्लेखनीय पहल करते हुए अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी एवं डायबिटीज एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अजयमेरू डायबिटीज समिट का आयोजन पैराडीजो रिसॉर्ट में किया गया। इस वर्ष समिट की थीम रिबूट एंड रिवर्स-ए 360 डिग्री न्यू फॉर स्मार्टर डायबिटीज मैनेजमेंट रखी गई जो वर्तमान समय में मधुमेह के समग्र एवं स्मार्ट प्रबंधन की आवश्यकता को दर्शाती है। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने किया। श्री देवनानी ने कहा कि मधुमेह एक गंभीर एवं जटिल रोग है। ये धीरे धीरे व्यक्ति के सम्पूर्ण शरीर को प्रभावित करता है। यह रोग शरीर के विभिन्न अंगों जैसे आंखों, हृदय, किडनी, स्नायु तंत्र और पैरों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवनशैली में बढ़ता मानसिक तनाव, अनुशासनहीन दिनचर्या, असंतुलित आहार और शारीरिक निष्कि्रयता इस रोग को और अधिक जटिल बना देते हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे और नियमित चिकित्सा परामर्श को प्राथमिकता दे। श्री देवनानी ने मधुमेह से लड़ने की मानसिकता को मजबूत करने कमालिया कहा कि जीवन के लॉकर की दो चाबी होती हैं। एक कर्म और दूसरी भाग्य। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाग्य हमारे नियंत्रण में नहीं है लेकिन कर्म हमारे हाथ में है और सही कर्म ही अच्छे स्वास्थ्य का आधार बनता है। उन्होंने उपस्थितजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि चिंताओं और तनावों से मुक्त रहकर यदि हम संयमित जीवन अपनाएं, नियमित रूप से व्यायाम करें, संतुलित एवं पौष्टिक आहार लें और सकारात्मक सोच बनाए रखें तो मधुमेह जैसे रोग पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति और डिजिटल हेल्थ तकनीकों के साथ यदि व्यक्ति स्वयं जागरूक हो जाए तो रोग को केवल नियंत्रित करने के साथ रोगमुक्त भी हुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब यह आवश्यक हो गया है कि हम उपचार के साथ साथ रोकथाम पर भी बराबर ध्यान दें और इसके लिए जन जागरण, शिक्षा और समाज में सकारात्मक संवाद की आवश्यकता है। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की उपचार के साथ व्यवहार से भी मरीजों में आत्मविश्वास जगाएं क्योंकि चिकित्सक का सकारात्मक दृष्टिकोण रोगी की आधी बीमारी दूर कर सकता है। उन्होंने कहा कि भोजन में मिलावट और प्रदूषण के कारण खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कमी आई है। ऎसे में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए प्रतिदिन कैलोरीज़ बर्न करना और सक्रिय जीवनशैली अपनाना जरूरी है। श्री देवनानी द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा देने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड एवं फैलिसिटर अवॉर्ड प्रदान किए गए। डॉ. अनिल भटनागर, डॉ. ए.पी.एस. सूरी, डॉ. ए.एस. राठौड़ और डॉ. प्रकाश अभिचंदानी सहित 10 चिकित्सकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. संदीप सूरी, डॉ. जी.डी. रामचंदानी, डॉ. ज्योत्सना रंगा सहित 13 चिकित्सकों को फैलिसिटर अवॉर्ड प्रदान किया गया। युवा चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. मुकेश सोनी, डॉ. अंकुर माथुर, डॉ. वैभव सक्सेना एवं डॉ. दीपक सांखला को अजयमेरू यंग अचीवर्स अवॉर्ड से नवाजा गया। इस राष्ट्रीय सेमिनार के विभिन्न सत्रों में देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों ने डायबिटीज से संबंधित नवीनतम शोध, तकनीकी नवाचार एवं उपचार पद्धतियों पर विचार साझा किए। डॉ. ए.पी.एस. सूरी ने नवाचारपूर्ण ड्रेसिंग से अल्सर के उपचार को आसान और प्रभावी बताया। डॉ. रघुबीर सिंह ने मधुमेह रोगियों में किडनी की समयपूर्व जांच के महत्व को रेखांकित किया। डॉ. कमलाकर त्रिपाठी ने मधुमेह के रोगियों के लिए किडनी सुरक्षा के लिए उपयुक्त औषधि चयन एवं मात्रा के निर्धारण पर बल दिया। डॉ. स्वाति श्रीवास्तव ने हाइपरटेंशन की नई गाइडलाइंस 2025 के अनुसार डायबिटीज रोगियों की चिकित्सा पद्धति को अद्यतन करने की आवश्यकता बताई। जेएनयू मेडिकल कॉलेज के प्रो. चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने ओबेसिटी मैनेजमेंट में जीवन की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बताई। सोसायटी के महासचिव सी.पी. कटारिया ने बताया कि पहले दिन कुल 7 सत्र और 2 कार्यशालाएं आयोजित हुईं। समिट के दूसरे दिन प्रातः 8 बजे से डायबिटीज से जुड़ी समस्याओं पर विशेष नवाचार प्रस्तुत किए जाएंगे। डॉ. रजनीश सक्सेना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समिट ज्ञानवर्धन के साथ-साथ समाज में मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस अवसर पर समिट के आयोजक एवं अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी के चेयरमैन डॉ. रजनीश सक्सेना, सचिव डॉ. एस.एस. दरिया, साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन व जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, कोषाध्यक्ष डॉ. कुणाल कोहली सहित अनेक चिकित्सक एवं शोधकर्मी उपस्थित रहे।
July 12, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर, 12 जुलाई। माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम, अजमेर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। यह आयोजन आज शनिवार को अपना घर मूक-बधिर एवं दृष्टिबाधित विद्यालय कोटड़ा, अजमेर में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुई, जिसके पश्चात मूक-बधिर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि संवेदनशीलता, कला और प्रतिभा की कोई भाषा नहीं होती। मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने इस अवसर पर अपना घर संस्था द्वारा विगत 14 वर्षों में किए गए सेवा कार्यों, विशेष रूप से मानसिक एवं शारीरिक रूप से असहाय व्यक्तियों की सेवा, पुनर्वास एवं संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपना घर सिर्फ एक आश्रय स्थल नहीं, बल्कि यह मानवता की जीवंत मिसाल है, जहाँ सेवा, संवेदना और समर्पण की त्रिवेणी प्रवाहित होती है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और सेवा-संकल्पियों को इस नेक कार्य के लिए नमन करता हूँ। मंत्री श्री रावत ने आश्रम की गतिविधियों को और अधिक विस्तार देने के लिए सरकारी स्तर पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन सेवा संकल्प के साथ हुआ, जिसमें अपना घर के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने एवं जरूरतमंदों तक सेवा पहुँचाने का संकल्प दोहराया गया।
July 12, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर, 12 जुलाई। राजस्थान सरकार की चिकित्सा सुविधाओं को जन जन तक पहुँचाने की संकल्पना को साकार करते हुए हरिभाऊ उपाध्यायन नगर पुष्कर रोड़ क्षेत्र में अस्थाई भवन में सैटेलाइट अस्पताल की शुरुआत की गई है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी द्वारा शनिवार को सैटेलाइट चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। इसका संचालन हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि यह चिकित्सालय अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी आवश्यकता थी। अब धरातल पर मूर्त रूप ले रहा है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट में की गई इस महत्वपूर्ण घोषणा को तेजी से अमल में लाते हुए अब कोटड़ा क्षेत्र में अस्थाई तौर पर अस्पताल शुरू किया गया है। स्थाई भवन निर्माण की प्रक्रिया भूमि आवंटन के साथ ही प्रारंभ हो चुकी है और यह अस्पताल लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा। उन्होंने कहा कि अस्थाई भवन के रूप में राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास परिसर का उपयोग किया जा रहा है। यह सभी मूलभूत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। अस्पताल में ओपीडी सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। इसमें गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण एवं अन्य प्राथमिक सेवाएं उपलब्ध हैं। आने वाले समय में प्रसव एवं सर्जरी जैसी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। यह चिकित्सालय 50 बेड का होगा। इसका संचालन 24 घंटे करने की योजना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किया उसे निभाया है। जनता की सेवा ही सरकार का उद्देश्य है और इस दिशा में यह अस्पताल एक मील का पत्थर साबित होगा। आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र में जनता क्लीनिक भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय में ओपीडी सेवाएं, सामान्य रोगों की जाँच, उपचार एवं परामर्श, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, गर्भवती महिलाओं की जाँच, टीकाकरण, प्रसव पूर्व और पश्चात देखभाल, शिशुओं, बच्चों तथा वयस्कों हेतु निर्धारित टीकाकरण कार्यक्रम, दवाइयों का वितरण, आवश्यक जीवनरक्षक एवं नियमित दवाओं की निःशुल्क उपलब्धता, पैथोलॉजी सेवाएं, खून, यूरिन, शुगर आदि की प्रारंभिक जाँच की सुविधा, परिवार नियोजन सेवाएं, सलाह, साधन एवं नसबंदी व अस्थायी साधनों की उपलब्धता, आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा सेवा सुविधाएं पूर्ववत उपलब्ध रहेंगी। ऑपरेशन सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी। श्री देवनानी ने कहा कि चिकित्सा उनकी सदैव प्राथमिकता रही है। इसके लिए चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक विकास विकास कार्य लिए जा रहे है। इसमें जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की वित्तीय स्वीकृति भी जारी की जा चुकी है। साथ ही शहर के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं की सुलभता बढ़ाने के लिए भी कार्य किए जा रहे है।ग्रीष्मकाल में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के बाद अब बीसलपुर से पीने के पानी की आपूर्ति को और मजबूत करने के लिए तीन नए रिजर्वायर बनाने का प्रस्ताव है। विद्युत आपूर्ति को सुढ़ करने के लिए शहर में गैस आधारित जीएसएस का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेपर्ड सफारी, अजमेर म्यूजियम गैलरी एवं सुंदर प्रवेश प्लाज़ा का निर्माण किया जा रहा है। इससे अजमेर में आने वाले पर्यटकों को एक सुंदर स्वागत अनुभव मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अजमेर एक सांस्कृतिक नगरी है और यहाँ गुलामी के प्रतीक रहे नामों को परिवर्तित कर स्वाभिमान का भाव जागृत किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सकों से अपील की कि वे सेवा भावना और पूर्ण निष्ठा से मरीजों की देखभाल करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को, मुख्यमंत्री राज्य को और हम सब मिलकर अजमेर को श्रेष्ठ बनाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का क्रमोन्नयन संभव हो पाया है। छात्रावास भवन विभाग से प्राप्त कर यहां अस्थाई रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ की गई हैं।
July 12, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर, 12 जुलाई(हि.स)। संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ करुणा मिश्रा ने शनिवार को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हनुमान नगर अलवरगेट पुलिस क्षेत्र की रहने वाली श्रीमती मिश्रा के पति शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मिश्रा सुबह जल्दी उठ जाया करती थी। गत रात भी वह सुबह जल्दी ही उठी थी। उसकी आंख जब चार बजे खुली तो पाया कि वह छत के पंखे से लटकी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में किया। पति शैलेंद्र ने बताया कि वह हॉस्पिटल में अपना विभाग बदलने से डिप्रेशन में थी। मिश्रा का हाल में एनएससीयू विभाग में ट्रांसफर किया गया था तथा उनको आगामी सोमवार को विभाग में जॉइनिंग देनी थी। अलवरगेट पुलिस ने मिश्रा का पोस्टमार्टम करा कर शव परिवारजनों को सौंप दिया है पुलिस आगे जांच कर रही है।
July 12, 2025
अजमेर न्यूज़: जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज की कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य अनिल सामरिया ने विद्यार्थियों से अपने संस्मरण साझा करते हुए उन्हें संयमित आचरण करने हेतु साथ ही अपने परिवारजनों एवं गुरुजनों के प्रति सम्मान एवं आदर भाव रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डा श्याम भूतड़ा एवं डा हेमेश्वर हर्षवर्धन, वरिष्ठ आचार्य डॉ संजीव महेश्वरी, डॉ आभा भारद्वाज, डॉ विकास सक्सैना, डॉ दीप्ति सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ कमलेश तनवानी, डॉ संजय, डॉ सरला महावर, डॉ रश्मि शर्मा, डॉ सुशील चौहान, डॉ यामिनी ने भाग लिया। जनसंख्या कैसे नियंत्रित की जाए, समाज को इसके लिए कैसे और जागरूक किया जाए पर प्रश्नोत्तरी के बाद चर्चा की, इसके लिए विभाग अध्यक्ष डॉ महेंद्र खन्ना ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।
July 12, 2025
अजमेर न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जुलाई, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश मेें आयोजित 16 वें रोजगार मेलें में लगभग 51000 नवनियुक्त कर्मियों को 47 स्थानों पर नियुक्ति पत्र वितरित किये । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया । अजमेर में यह रोजगार मेला विशिष्ठ प्रशिक्षण संस्थान, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पास में आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत रेलवे, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग व गृह मंत्रालय के कुल 118 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों मे नवनियुक्त अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री) भारत सरकार तथा वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक अजमेर (उत्तर), सुरेश रावत जल संसाधन मंत्री भारत सरकार व विधायक पुष्कर तथा मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा, की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी और रोजगार मेला नोडल अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास आनंद, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना अरविंद कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी श्रीमती वंदना चौबे एवं एच एल फुलवारी सहित अन्य अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, कैरिज वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इलेक्ट्रीक वर्कशॉप आदि में तकनीशियन के पद सहित भारत सरकार के अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है।
July 12, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर के तोपदड़ा स्थित गढ़वाल पैलेस में शनिवार को नारी न्याय सम्मेलन एवं शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बुंदेल के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पूर्व RTDC अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली, लोकसभा अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह रलावता, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी,पूर्व विधायकगण, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर शहर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल को प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने साफा माला पहना कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मीडिया से बात करते हुए सारिका सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में महिलाओं के सम्मान में महिला न्याय को लेकर पूरे देश भर में जगह-जगह सम्मेलन किया जा रहे हैं। उन्होंने सैनिटरी पैड के ऊपर राहुल गांधी के चित्र के बारे में कहा कि भाजपा आईटी सेल द्वारा फेक वीडियो बनाकर राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है जिसके खिलाफ कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं और आईटी सेल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का फोटो सैनिटरी नैपकिन के पैकेट के ऊपर है ना कि अंदर भाजपा अपनी ओछी मानसिकता से कांग्रेस को नीचा दिखाने की कोशिश करती है लेकिन दिखा नहीं पाती। वहीं शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल ने कहा कि उन्हें प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो पद प्रदान किया गया है वह उस पद के माध्यम से अजमेर शहर की समस्त महिलाओं की पीड़ा को सुनेंगी और उन्हें रोजगार सहित न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस अवसर पर पूर्व RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने (रामसेतु )सहित शहर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर ट्रिपल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा। एलिवेटेड रोड (रामसेतु) केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना में करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनी तत्समय जो नक्शा बनाया गया तब उस पर अजमेर उतर से विधायक वासुदेव देवनानी जी व अजमेर दक्षिण की विधायक अनीता भदेल के हस्ताक्षर है । नगर निगम भाजपा की देखरेख में निर्माण हुआ जो अब बेतुकी बयान बाजी कर जनता को गुमराह कर पल्ला झाड़ रहे है। बिना संकोच के अजमेर की जनता से माफी मांगकर आगे अजमेर के विकास का मॉडल बनाकर दिखाईए।