Post Views 11
May 19, 2025
साइबर ठगों द्वारा रोजाना नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है,सोमवार को एक वारदात नसीराबाद रोड सात पीपली बालाजी मंदिर के सामने स्थित एसबीआई एटीएम पर घटित हुई जहां एटीएम कार्ड से किसी ग्राहक ने 10000 रुपए निकाले उसके बाद उनका कार्ड एटीएम मशीन से नही निकला काफी कोशिश के बाद उन्होंने एटीएम के जांच पर काले मार्कर से लिखा 24/7 हेल्प लाइन नंबर जोकि फ्रॉड करने वाले ने एटीएम पर फर्जी स्लिप लगा रखी थी उस पर फ़ोन किया तो उधर से जवाब आया कि आप 1 घंटे बाद एटीएम आ जाना और अपना कार्ड ले लेना हम इंजीनियर है और अभी दूसरी साइड पर व्यस्त है आते ही आपका कार्ड निकाल देंगे।
लेकिन ग्राहक 20 मिनिट के अंदर एटीएम पर लौटा और एटीएम में देखा तो उनका कार्ड वहा नही है और इस बीच उनके कई कार्ड से हजारों रुपए निकाल लिए गए। जिनके मकान में एटीएम किराए से एसबीआई बैंक को दिया गया है शैलेश गर्ग संस्थापक एक पहल सेवा की ओर ने लोगों से सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की है।
आपका मोबाइल हो,एटीएम हो,सभी जगह सावधानी बरतें,आप फर्जी स्लिप को न देखे,किसी भी बैंक का एटीएम हो उसका टोल फ्री नंबर देखे और बात करे,एटीएम से गार्ड्स हटा दिए गए है इस बाबत पुलिस अधिकारियों और बैंक को लिखित में दिया जाएगा कि आप भी अपने कस्टमर्स का धयान रखे गार्ड रखे।
एक ओर घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 1 मई को संस्था की अध्यक्ष बबिता ईनाणी जी के साथ भी मोबाइल पर s.m.s.आये की आपके खाते में 60000 क्रेडिट किये है आप 27000 डाल दो,जब बबिता जी अगले दिन बैंक में पास बुक एंट्री करवाने गयी तो पता चला कि s.m.s फर्जी शो हुए,उनके बैंक में पैसा नही आया,और उन्होंने भी जल्दी जल्दी में 27000 ट्रांसफर कर दिए,सो आप सभी से अपील है की साइबर अपराधियों से सावधान रहें ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved