Post Views 11
May 18, 2025
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत खेजड़ी रोड अरावली कॉलोनी वैशाली नगर में एक ही मकान में रहने वाले दो किराएदार पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद,
पानी भरने की बात को लेकर एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर किया जानलेवा हमला, गर्भवती महिला के पेट में मारी लात, शिकायत पर पुलिस कर रही है जांच
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना के मुताबिक पड़ोसी दंपती ने अपने ही पड़ोसी परिवार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित पड़ोसी की 6 माह की गर्भवती पत्नी पर भी लात घूंसे से हमला किया। पीड़ित पड़ोसी की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रोहित इंदौरा ने बताया कि वह खेजड़ी रोड अरावली कॉलोनी वैशाली नगर में रहता है। शनिवार को वह बालाजी की पूजा कर रहा था और उसकी पत्नी नीता मेहरा पास की दुकान पर सामान लेने गई थी। वापस आते समय नीचे वाले किराएदार की पत्नी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। रोहित ने बताया कि जब वह नीचे पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी के साथ हाथापाई हो रही थी। बीच-बचाव करने पर किराएदार दंपती ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और नाखूनों से नोच डाला । उसकी गर्भवती पत्नी पर भी लात घूंसे से जानलेवा हमला किया गया। मकान में ऊपर ओर नीचे किराएदार रहते हैं नीचे वाले किरायेदार पानी भरने की बात को लेकर लड़ाई झगड़े पर उतारू रहते हैं। घटना के बाद पीड़ित रोहित और उसकी पत्नी नीता ने क्रिश्चियन गंज थाने में पड़ोसी किरायेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved