Post Views 11
May 18, 2025
ईसाई समाज की बेटी ने अपनाया सनातन धर्म, ईलेन से बनी वैष्णवी
भगवान विष्णु मंदिर कृष्ण गंज में यज्ञ हवन कर आज 18 मई 2025 को 22 वर्षीय ईलैन डिक्सन ने ईसाई धर्म का त्याग कर हिंदू सनातन धर्म में घर वापसी की । नामकरण वैष्णवी पंत
ईलैन ने पं. संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में परावर्तन यज्ञ कर सनातन संस्कृति को अंगीकार किया ।विश्व हिन्दू परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पंवार ने ईलैन का सनातन परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आज ईलैन ने भगवान विष्णु मंदिर के पाटोत्सव में सनातन प्रवेश किया है इस लिए ईलैन का नाम वैष्णवी होगा । इस अवसर पर मौजूद वैष्णवी की नानी श्रीमती आभा पंत ने बताया कि मेरी पुत्री ने धर्म परिवर्तन कर लिया था लेकिन आज मेरी दोहिती ने घर वापसी कर मेरे परिवार को पूर्ण कर दिया है । मैं दोहिती को पुत्री के स्थान पर मानकर अपने परिवार की गोत्र पंत देती हूँ ।
ईलैन ने बताया कि उसको नानी ने बचपन से ही सनातन संस्कार दिये जिस सें प्रेरित होकर मैंने अधिवक्ता संजय गुर्जर के साथ जिला कलेक्टर महोदय को पत्र देकर हिन्दू धर्म अपनाने का निवेदन किया था । आज विश्व हिन्दू परिषद ने यज्ञ कर मेरी घर वापसी करवाई है जिससे मानसिक व आध्यात्मिक रूप से मेरा सनातन अवतरण हो गया है ।
विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने स्वैच्छिक सनातन वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक सनातनी माँ से विधर्मी ने पुत्री छीन ली थी लेकिन वीर माता ने दोहिती को परावर्तन करवा कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
वैष्णवी ने इस पुनीत कार्य में सहयोग दाता विजय जी जोशी , लेखराज जी, बनवारी जी का आभार व्यक्त किया ।वैष्णवी के साथ हवन में श्री वल्लभ जी महेश्वरी , अनिल जी भारद्वाज, अशोक जी चौबे, बलजीत जी कटियार, प्रभा गुप्ता , श्याम बिहारी जी , संदीप बंसल , ए. डी. माथुर, विनोद अग्रवाल, संजय कंदोई , संदीप गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए । पाटोत्सव आयोजक रामबाबू शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार जताया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved