Post Views 441
January 15, 2022
उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री किन्नर कल्याण बोर्ड ,भाजपा की स्टार प्रचारक सोनम किन्नर ने की जीत की दुआ
भाजपा की फिर सरकार बनने एवं योगी आदित्यनाथ के फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए बाँधा मन्नत का धागा
विश्व प्रशिद्ध महान सूफी संत हजऱत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष और पार्टी की स्टार प्रचारक सोनम किन्नर ने आज अजमेर में ख़्वाजा ग़रीब नवाज की दरगाह में उत्तर प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनने एवं योगी आदित्यनाथ के वापस से मुख्यमंत्री बनने के लिए मन्नत का धागा बाँधा। उन्हें दरगाह के ख़ादिम सैयद आमाद चिश्ती ने ज़ियारत कराई ओर ओढ़नी ओढ़ाकर दुआ की। वही ब्रह्मा नगरी पुष्कर में भी सरोवर में स्नान कर भाजपा की जीत और योगी के मुख्यमंत्री बनने की कामना व प्रार्थना की। पत्रकारों से बात करते हुए कहा सोनम किन्नर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के पेटर्न पर काम करती है। यूपी में पार्टी ने सभी समाजों के साथ किन्नर समुदाय को भी सम्मान दिया है उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है।उन्होंने कहा कि भाजपा फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीत कर यूपी में सरकार बनाएंगी।सोनम किन्नर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां आचार संहिता का जमकर उल्लंघन कर रही है चुनाव आयोग इन पर कार्यवाही करें।
© Copyright Horizonhind 2022. All rights reserved