For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106439571
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: 12 जुलाई को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम), सराधना में रोटरी क्लब अजमेर ने विद्यार्थियों के बैठने हेतु 65 मेज़ व कुर्सी उपलब्ध करायी। |  Ajmer Breaking News: रिबूट एंड रिवर्स-ए 360 डिग्री न्यू फॉर स्मार्टर डायबिटीज मैनेजमेंट थीम पर अजयमेरू डायबिटीज समिट का हुआ शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम, अजमेर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। |  Ajmer Breaking News: जमेर उत्तर में सैटेलाईट अस्पताल शुरू, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा ,अस्थाई भवन में सैटेलाइट चिकित्सालय कोटड़ा का हुआ शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: जेएलएन हॉस्पिटल की नर्सिंग महिला स्टाफ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या |  Ajmer Breaking News: जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज की कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। |  Ajmer Breaking News: 16वें रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों मे भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को 51हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये, अजमेर में 118 को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए |  Ajmer Breaking News: राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह का अजमेर पहुंचने पर शहर महिला कांग्रेस के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत, |  Ajmer Breaking News: भगवान वेणुगोपाल का 81 कलशों से हुआ ज्येष्ठाभिषेक |  Ajmer Breaking News: जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। | 

अजमेर न्यूज़: एचएमटी अजमेर डेयरी के सामने चुंगी फाटक बना लोगों के जी का जंजाल

Post Views 11

November 28, 2021

3 साल से ओवरब्रिज निर्माण की कछुआ चाल, घंटों फाटक बंद रहने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने लगाया ब्यावर रोड पर जाम

वार्ड नंबर 32 के अंतर्गत आने वाले सुभाष नगर एचएमटी चुंगी फाटक के ज्यादातर समय बंद रहने से फाटक के उस पार रहने वाले संजय नगर सहित अन्य कॉलोनी के क्षेत्रवासियों का शहर से संपर्क कटा रहता है। पिछले 3 साल से सुभाष नगर अजमेर डेयरी फाटक पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज की कछुआ चाल से परेशान और घंटों फाटक बंद रहने से दुखी क्षेत्रवासियों ने रविवार को ब्यावर रोड पर जाम लगाकर अपने आक्रोश का इजहार किया। स्थानीय पार्षद आरिफ खान के नेतृत्व में संजय नगर, कंचन नगर आदि क्षेत्रों के निवासियों ने जाम लगाकर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने का निर्णय लिया लेकिन इसी बीच रामगंज थाना पुलिस को सूचना मिली और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लोगों का इलाज करने की धमकी देकर रास्ता खुलवा दिया। वार्ड 32 के कांग्रेस पार्षद आरिफ खान ने बताया कि 3 साल पहले जब भाजपा सरकार थी तब दक्षिण विधायक अनिता भदेल और भाजपा सरकार के नेतृत्व में इस ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन ब्रिज आज तक पूरा नहीं हुआ है। वहीं रेलवे के लगातार विकास कार्यों के चलते इस मार्ग पर पांच रेल लाइन डाल दी गई है, विद्युतीकरण हो चुका है। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के तहत ट्रेनों की गति बढ़ा दी गई है जिससे यहां पूर्व में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। रेलवे का इतना विकास कार्य होते हुए भी दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इन कॉलोनियों के लोगों को कोई राहत नहीं नहीं मिल पा रही। पिछले 3 साल से नारकीय जीवन जी रहे लोगों की आपातकाल में जान जोखिम बनी रहती है।अगर किसी के घर कोई आपदा आ जाए तो यहां ना कोई आ सकता है ना कोई जा सकता है। दुर्घटना, बीमारी में लोगों को अपनी जान गंवाने का डर सताता रहता है, लेकिन ना रेल प्रशासन सुनने को तैयार है ना स्थानीय प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि। ऐसे में जाएं तो जाएं कहां आज रास्ता क्या रोक लिया पुलिस हमारे ऊपर ही कार्रवाई करने के लिए आमादा हो गई। क्षेत्रीय नागरिक सुल्ताना बेगम और फरजाना ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के लोग फाटक बंद रहने की समस्या से खासे त्रस्त हैं। बच्चे स्कूल जाने में लेट हो जाएं तो उन्हें वापस भेज दिया जाता है, परिवार के पुरुष काम पर जाते हैं तो वे लेट हो जाते हैं। ऐसे में फाटक की समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। आज इसी परेशानी को लेकर सभी क्षेत्रवासी इखट्टा हुए थे लेकिन पुलिस ने कार्यवाही का डर दिखाकर सबको धक्के देकर रवाना कर दिया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved