Post Views 11
November 28, 2021
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। भैरव अष्टमी के पावन मोके पर श्री नाकोड़ा भैरवदेव का जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति व समर्पणा से मनाया गया।श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव मित्र मंडल के तत्वावधान में मेवाड़ी गेट बाहर गणाधीश वाटिका में एक शाम भैरव के नाम मे भैरव भक्तों ने अपने भजनों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। नवकार महामन्त्र की सामूहिक स्वर लहररियो से इस भक्ति का आगाज हुआ।फिर भैरव भक्तो ने अपने भजनों से भैरव दादा को खूब रिझाया। भजनों की एक के बाद एक प्रस्तुतियों से भक्तगण झूमते हुए नजर आये। भजन गायको ने ओ भेरू जी थोरो भक्त बनु मैं... भेरू अर्ज करते है होके मगन... ये प्रार्थना दिल की बेकार नही होगी... ये खिड़की खोलू तो... आदि भजनों से क्षेत्र को भैरवमय बना दिया। इस मौके पर श्रद्धालु भक्तो ने भैरव चालीसा का पाठ भी पूर्ण श्रद्धा से किया। इस अवसर पर चंदू कोठारी, दिनेश तातेड़, अशोक कोठारी, नानू कर्नावट, प्रकाश जैन,धनदीप नाहटा,प्रतीक नाहटा,महेंद्र नाहटा,धीरज खीचा,सिदार्थ श्री श्रीमाल, अंकुर बाफना,दीपांशु बड़ोला सहित अनेक भैरव भक्त मौजूद थे।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved