For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 116863064
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड :- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की थीम सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा,ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर मनाया सड़क सुरक्षा महीना 2026 |  Ajmer Breaking News: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत त्रिदिवसीय प्रदर्शनी एवं सह-व्यापार मेले का हुआ भव्य शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: वंदे मातरम्-150 ,सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  कार्यालय में हुआ संगोष्ठी का आयोजन |  Ajmer Breaking News: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पराक्रम  दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन |  Ajmer Breaking News: राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ,मुख्यमंत्री ने 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की दी सौगात, बसंत पंचमी पर 75 लाख विद्यार्थियों ने की सामूहिक सरस्वती वंदना |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने 4 करोड़ रुपए की लागत से बने दो उच्च जलाशयों का किया लोकार्पण . 45 हजार से अधिक लोग होंगे लाभान्वित |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर विशाल दोपहिया वाहन रैली का आयोजन |  Ajmer Breaking News: अजमेर में वरूण सागर पर आयोजित मॉक ड्रिल में एन.डी.आर.एफ. के साथ नागरिक सुरक्षा, एस.डी.आर.एफ., अग्निशमन, चिकित्सा विभाग, पुलिस एवं आपदा मित्र शामिल हुए। |  Ajmer Breaking News: तीर्थ नगरी पुष्कर में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने जा रही हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार आयोजन हेतु अजमेर में मुख्य कार्यालय का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया । | 

अजमेर न्यूज़: प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शीघ्र प्रारम्भ हो बाजरा की खरीद:- सांसद भागीरथ चौधरी

Post Views 11

October 24, 2021

सांसद श्री चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को लिखा पत्र, रखी मांग।

अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी को गत दिनों लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसानों , ग्रामीणों एवं अन्नदाताओं ने प्रदेश में बाजरे की खरीद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार द्वारा शुरु कराने हेतु ज्ञापन दिया और मांग रखी। सांसद श्री चौधरी ने प्रदेश के अन्नदाताओं की मांग पर उचित एवं त्वरित कार्यवाही कराकर बाजरे की खरीद अविलम्ब प्रारम्भ करने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं मुख्य सचित श्री निरंजन आर्य को पत्र लिखा और पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि प्रदेश में खरीफ फसल 2021 के अन्तर्गत बाजरें का लगभग 50 लाख टन उत्पादन की संभावना है। हमारा प्रदेश देश का सर्वाधिक बाजरा उत्पादन करने वाला प्रदेश है। जहां प्रदेश के बुवाई क्षेत्र का 66 प्रतिशत हिस्से में बाजरें की बुवाई प्रदेश के किसान करते है। अर्थात् देश का लगभग 44 प्रतिशत बाजरा हमारे प्रदेश में ही पैदा होता है। इसलिये बाजरा हमारें प्रदेश के अन्नदाताओं का ’’सोना’’ भी माना जाता है। सर्वविदित है कि ज्वार, बाजरा, जौ व रागी आदि मोटे अनाजों में पौष्टिक क्षमता सर्वाधिक होने के कारण ’सयुक्त राष्ट्र महासंघ’ ने भी हमारें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुये आगामी वर्ष 2023 को विश्व में ’इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स’ अर्थात् ’’अर्न्तराष्ट्रीय बाजरा वर्ष’’ घोषित किया है। और स्वतंत्रता दिवस 2021 के अपने राष्ट्र के नाम उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश में कुपोषण से लडनें के लिये पोषक अनाजों की महत्वता के बारे में बताया था। तथा बाजरा पोषक आहार की श्रेणी में आज अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। चूकिः केन्द्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिये बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपये तय भी किया है। लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों से बम्पर पैदावार के बावजूद बाजरें की खरीद अभी तक प्रारम्भ नहीं की है। और न ही कोई रोडमैप तैयार किया गया है। जिससे प्रदेश का किसान एवं अन्नदाता चिंतित और बैचेन हो रहा है। जबकि केन्द्र सरकार खरीदे गये बाजरें को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरण कराने को तैयार हैं। लेकिन गत वर्ष 2020 में भी आपकी सरकार ने एमएसपी पर बाजरा खरीद का प्रस्ताव केन्द्र को नहीं भेजा था। जिसके चलते प्रदेश के अन्नदाताओं को मजबूरीवश घाटा खाकर मण्डी में लागत से भी कम दाम यानी औनपोने दामों पर अपनी बाजरा फसल को बेचना पडा। जबकि केन्द्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 2150 रुपये तय किये थें। और अकेले बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होने से प्रदेश के अन्नदाताओं को लगभग 5000 करोड का नुकसान हुआ था। और प्रदेश का किसान अपने आप को लूटा एवं ठगा सा महसूस कर रहा था। अत आप जल्द से जल्द प्रदेश के अन्नदाता, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद का प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को भिजवानें और बाजरा खरीद का सुगम बनाने के लिये ’’स्थायी खरीद केन्द्र’’ पंचायत स्तर पर ही स्थापित कराने हेतुु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करावें। ताकि प्रदेश के अन्नदाताओं को अपनी फसल का पूर्ण मूल्य मिल सकें एवं उनके आर्थिक शोषण को रोका जा सकें। और इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से जन-जन तक बाजरे जैसे मोटे अनाज के रुप में पोषक आहार को पहूचायां जा सकें।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved