Post Views 11
October 24, 2021
पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस हाई सिक्योरिटी जेल से कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई को भारी सुरक्षा के बीच लाये अदालत रविवार को छुट्टी होने के बावजूद हाई सिक्योरिटी जेल से कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई को भारी सिक्योरिटी के बीच जिला न्यायालय में पेश किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि साल भर पहले हाई सिक्योरिटी जेल में लॉरेंस बिश्नोई को शिफ्ट किए जाने के दौरान उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ था। जिस पर सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। उसी प्रकरण में आज इसे हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई से गत दिनों गुजराती स्कूल के सामने पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग मामले में भी पूछताछ की गई है। कि कहीं इस प्रकरण में उसकी लिप्तता है या नहीं?
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved