Post Views 11
October 15, 2021
बंगाल दौरे के दौरान ब्यूरो चीफ डब्लू गोस्वामी ने जाना बंगाल का हाल एक जगह जूतो चप्पल का बनाया पंडाल, किसान आंदोलन की थीम पर बने दुर्गा पूजा पंडल से उपजा विवाद बंगाल के शारोदिया दुर्गा उत्सव के पांडाल पर गए ब्यूरो चीफ डब्लू गोस्वामी ने बंगाल का बारिकी से विश्लेषण किया। इस दौरान शामबाजार बेलगछिया, पाइपपड़ा के मार्ग पर देखने को मिला कि टैक्सी वाले इतने दुखी है डीजल के भाव आसमान पर जा रहे है, जिसमें राज्य सरकार अभी ध्यान नहीं दे पा रही हैं। वही कोरोना वायरस को देखते हुए सैकड़ों आदमी पंडाल पार प्रतिमा दर्शन करते हुए लाइन पर बिना डिस्टेंस में और बिना मास्क में यहां पर घूम रहे हैं। साथ ही दुर्गा पूजा के जगह जगह माता रानी व मनमोहक दृश्यों के पेंडल सजाए गए हैं। साथ ही एक जगह देखने को मिला जो चौका देने वाला है। एक जगह जूतो चप्पल का पेंडल बनाया गया हैं। किसान आंदोलन की थीम पर बने इस दुर्गा पूजा पंडल को काफी लोकप्रियता मिली, लेकिन सजावट में जूते चप्पल के इस्तेमाल से विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इसको लेकर कड़ा एतराज जताया है। पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध भारत चक्र पूजा कॉमेटी ने यह जूता चप्पल का पंडाल बनाया, जो हिंदू धार्मिक आस्था का अपमानित करने जैसा है। फिलहाल राज्य सरकार ने आज से दर्शन करने का ऊपर बैन लगा दी है। ब्यूरो चीफ डब्लू गोस्वामी के साथ इस दौरान उनके साथ बंगाल के नेशनल डोमेस्टिक ऑर्गेनाइज वर्कर्स फेडरेशन प्रेसिडेंट सागरिका दास ,श्रीमती सुमित्रा नियोगी, अमिताभ बैनर्जी, सुभदीप गांगुली, अपर्णा भट्टाचार्य, साथ मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved