Post Views 11
October 15, 2021
उदयपुर। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 77800 रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हुआ है। मामला खेरवाड़ा के पहाड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बिछीवाड़ा में फाइनेंस कम्पनी में काम करने वाले प्रार्थी जावेद खान ने रिपोर्ट लिखाई थी। जिसमें बताया था कि गत दिनों बिछीवाड़ा के असारीवाड़ा, बावड़ी, काला भाटा, सकलाल सहित अन्य इलाकों से कुल 77 हजार 810 रुपए का कलेक्शन कर वापस आ रहा था। तभी दोपहर 12 बजे सकलाल पहाड़ी पर सामने से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू, लोहे की रॉड आदि से धमकाते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जिसमें रुपए, आईडी कार्ड, बुक आदि दस्तावेज भी थे। मामला दर्ज होने पर पुलिस टीम ने आरोपी सुनील पुत्र बाबुलाल कलासुआ को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश भी कर दिया गया। जहां से आरोपी को पीसी रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ के दौरान बताया कि दो दिन पहले भी फाइनेंसकर्मी के साथ हुई को अंजाम उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved