Post Views 11
September 16, 2021
झूलेलाल मंदिर डिग्गी चौक के पीछे खड़ी मारुति ईको कार से अज्ञात चोरों ने चुराया साइलेंसर नाथ मोहल्ला सरवाड़ निवासी दिनेश कुमार जीनगर ने क्लॉक टावर थाने में दर्ज कराया मुकदमा नाथ मोहल्ला सरवाड़ के रहने वाले दिनेश कुमार जीनगर ने क्लॉक टावर थाने में अपनी मारुति ईको कार का साइलेंसर चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिनेश कुमार ने थाने को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी इको गाड़ी आरजे 48 सीए 2178 को उसने 11 सितंबर को झूलेलाल मंदिर डिग्गी चौक के पीछे खड़ी किया था। 13 सितंबर को सुबह जब वह गाड़ी लेने आया तो गाड़ी का साइलेंसर नदारद मिला। कोई अज्ञात चोर गाड़ी का साइलेंसर खोलकर चुरा ले गया। क्लॉक टावर थाने के हेड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि चोरी का प्रकरण दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि एक शातिर चोर गिरोह लगातार मारुति ईको गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने में लगा हुआ है जांच करने पर पता चला कि ईको कार के साइलेंसर में प्लेटिनम मिट्टी धातु जो काफी महंगी बिकती है, जिसे चुराने के लिए गुजरात की गैंग सक्रिय हैं। कार का साइलेंसर 60 से 70 हजार रुपये की कीमत का आता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved