Post Views 11
September 15, 2021
नगर परिषद में आए प्रशासन शहरों के संग शिविर का लाभ उठाएं परिषद सभागार में प्रशासन शहरों के संग शिविर का हुआ आगाज राज्य सरकार द्वारा शहरी जनता को राहत पहुचाने के उद्देश्य से बुधवार को नगर परिषद ब्यावर के सभागार में प्रशासन शहरों के संग शिविर का आगाज हुआ। शिविर में हर विभाग के अनुसार जिम्मदारी देते हुए कर्मचारी लोगो की समस्या का समाधान करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त जब्बरसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग शिविर में नगरवासियो को आने वाली समस्याओं को राहत दी जाएगी। आयुक्त ने सभी शहरवासियो से अपील की है कि नगर परिषद सभागार में आकर पट्टा, नियमन, अतिक्रमण सहित अनैक जन समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग से सम्पर्क कर राहत पाए। आयुक्त ने कहा कि बारिश के प्रभाव व कोरोना की तीसरी लहर के चलते 15 सितम्बर से 24 सितम्बर तक नगर परिषद सभागार में ही शिविर आयोजित होंगा। शिविर में परिषद आयुक्त जब्बरसिंह, राजस्व अधिकारी शमीम बानो, अधीक्षक मोहिंदर फुलवारी, पैरोकार मनोज शर्मा सहित अनैक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved