Post Views 11
July 29, 2021
ग़रीब नवाज़ की दरगाह में दंडवत करता हुआ पहुंचा अकीदतमंद लुधियाना के परमजीत ने किसानों के लिए की विशेष दुआ लुधियाना के सरदार परमजीत सिंह ने गुरुवार को अपने साथियों के साथ सूफी संत गरीब ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में अज़मेर के दिल्ली गेट से दरगाह तक दंडवत चलकर अपनी अक़ीदत का नज़राना पेश किया। सरदार परमजीत सिंह ने बताया कि पूरे देश में कोरोना महामारी जल्दी खत्म हो और किसान भाई जो काफी समय। से आंदोलन कर रहे है उनकी मांगे जल्दी पूरी हो ओर आंदोलन जल्दी समाप्त हो ऐसी दुआ माँगी हैं। परमजीत सिंह ने कहा कि वह 23 सालों से दरगाह आते रहे है। परमजीत अजेमर पहुंचकर दण्डवत करते दरगाह तक जाते है। उन्होंने कहा ख्वाजा साहब में उनकी गहरी आस्था है। वो आस्था ही उनको यहां तक खींच कर लाती है। परमजीत ने कहा कि लंबे समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानो के आदोंलन को लेकर सरकार सकारात्मक रुख अपनाए। देश मे अमन चैन, आपस मे सभी का भाई चारा बना रहे, इसके लिए दण्डवत चलकर बाबा के दरबार में ज़ियारत की ओर दुआ माँगी हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved