Post Views 11
July 29, 2021
पुष्कर में देवनगर रोड पर निजी मोबाईल कंपनी के टावर लगाने को लेकर क्षेत्रवसियो में रोष व्याप्त आबादी क्षेत्र में टावर लगने से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का बताया खतरा पुष्कर के देवनगर रोड पर निजी मोबाईल कंपनी के टावर लगाने को लेकर क्षेत्रवसियो में रोष व्याप्त हो गया। क्षेत्रवासियो ने बताया कि ग्राम बासेली क्षेत्र की जमीन पर एक निजी मोबाइल कंपनी टावर निर्माण का कार्य शुरु कर रही है। निजी मोबाइल कम्पनी के निर्माण ठेकेदार के प्रतिनिधि बता रहे हैं कि नगर पालिका ने फुटपाथ पर टावर लगाने अनुमति दी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में टावर लगना सही नही है, इसके लग जाने से रेडिएशन बढ़ेगा जिससे क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न होगा।जानकारी मिलते ही ग्राम बांसेली सरपंच ओमप्रकाश पवार , पंचायत समिति सदस्य हंसराज वैष्णव , पार्षद धर्मेंद्र नागौरा सहित अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर टावर लगाने को लेकर विरोध जताया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved