Post Views 11
July 29, 2021
आर्मी भर्ती कोटा रेफर युवाओं को दी जा रही है सुविधा सेना भर्ती में मेडिकल रेफर अभ्यर्थियों को कोटा में मिल रही है सुविधा मगरा क्षेत्र के सेना भर्ती युवाओं के लिये कोटा में विशेष सुविधा अजमेर में आयोजित सेना भर्ती में मेडिकल हेतु राजसमन्द, अजमेर, भीलवाडा,मगरा क्षेत्र के कोटा रेफर अभ्यर्थियों को 21 जुलाई से अनवरत कोटा में ठहरने सहित अन्य सुविधाएं मण्डावर सरपंच प्यारी रावत व लोको पायलट जसवंत सिंह रावत मण्डावर के द्वारा दी जा रही है। जानकारी के अनुसार अब तक मगरा क्षेत्र के रावतमाल, खोड़माल, पालड़ी, डुंगरखेड़ा, हामेला की बेर,लाखागुड़ा, मण्डावर, काछबली, पीपलीनगर सहित विभिन्न गांवों के 35 से अधिक अभ्यर्थी व परिजनों ने लाभ लिया है।ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी पिछले 5 वर्षों से सेना भर्ती व अन्य भर्तियों को लेकर विशेष अभियान चलाते हैं।जिसके माध्यम से युवाओं को जागरूकता के साथ विशेषज्ञों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। सेना भर्ती मार्गदर्शन हेतु कामलीघाट व जस्साखेड़ा में भी पूर्व में विशेष शिविर आयोजित किये गए थे, भीलवाड़ा भर्ती हेतु दो बार निःशुल्क वाहन सुविधा भी उपलब्ध की गई थी ।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved