Post Views 41
July 29, 2021
एसीबी द्वारा रिश्वत लेते ट्रैप किये गए जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी को एसीबी न्यायालय में किया पेश
टाटगढ़ सरपंच से 16 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार मुकेश काकानी को 12 अगस्त तक भेजा जेल
पूरे प्रदेश भर में सरकारी पदों पर बैठे कर्मचारियों और अधिकारियों को मोटी तनख्वाह से भी संतुष्टि नहीं मिल पा रही और वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लगातार रिश्वत लेने जैसा कुकृत्य करने से बाज नहीं आ रहे।
प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार ऐसे घूसखोरों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी भेज रहा है, बावजूद इसके रिश्वत का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा।
जिला परिषद में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत मुकेश काकानी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप कर लेने के बाद आज।
एसीबी इंस्पेक्टर मीरा बेनीवाल ने एसीबी न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे 12 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
एसीबी इंस्पेक्टर मीरा बेनीवाल ने बताया कि टॉटगढ़ सरपंच चंपा देवी की ग्राम पंचायत में निरीक्षण करने पहुंचे सहायक विकास अधिकारी मुकेश काकानी ने निरीक्षण में कोई कमी ना निकालने की एवज में 16 हजार रुपये की डिमांड की थी जिसमें 19 जुलाई को चंपा देवी की ओर से 5 हजार रुपये की रिश्वत दे दी गई बाकी के 11 हजार रुपये आज देना तय था। जिसे देते वक्त मुकेश काकानी को बुधवार को रिश्वत राशि सहित ट्रेप किया गया था। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved