Post Views 11
July 29, 2021
विधायक निर्मल कुमावत की शिकायत पर सीएचसी सांभर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निरीक्षण
निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की जांच के लिए एनएचएम एईएन हरभान सिंह ने किया निरीक्षण
सांभर सीएचसी में निर्माणाधीन ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की विधायक निर्मल कुमावत की शिकायत पर जांच करने के लिए एनएचएम के एईएन
हरभान सिंह ने निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री का सैंपल लिया। विधायक द्वारा सीएससी में औचक निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की बात सामने आई थी। विधायक निर्मल कुमावत ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एनएचएम के एईएन हरभान सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा अभी ऑक्सीजन प्लांट से निर्माण सामग्री का कोई सेम्पल जांच हेतु नहीं लिया गया है। अभी सिर्फ एजेंसी द्वारा ही जांच करवाई गई हैं। आज निर्माण सामग्री का सेंपल ले लिया गया है अब इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved