Post Views 701
March 3, 2021
200 वर्ष पुराने बाटा तिराहे को बचाने की गुहार, मुख्यमंत्री के नाम चलाया हस्ताक्षर अभियान
बाटा तिराहे की जगह एलिवेटेड रोड की दक्षिण भुजा को मार्टिण्डल ब्रिज पर उतारने की अपील
संयुक्त व्यापारिक संघ के बैनर तले जिला कलेक्टर व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रकाश राजपुरोहित से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड को मार्टिण्डल ब्रिज से जोड़ने और 200 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बाटा तिराहें का अस्तित्व बनाए रखने के साथ जनहित में आने वाली परेशानियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि
मौजूदा हालातों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड और ब्रिज को लेकर कई विसंगतियां सामने आ रही हैं। बरसात के मौसम में कैसरगंज से आने वाला पानी सीधा दुकानों में घुसेगा जिसे रोक पाना मुश्किल होगा। इसके अलावा अजमेर रेलवे स्टेशन को अप्रोच करने वाले सड़क मार्ग पर कार निकलना भी मुश्किल होगा। ऐसे में लोग रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचेंगे। क्योंकि एलिवेटेड रोड से अजमेर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा जा सकता।
लिहाजा ऐसी कई परेशानियों से बचने के लिए एलिवेटेड रोड की भुजा को सीधे मार्टिण्डल ब्रिज पर उतार कर हर परेशानी से बचा जा सकता है।
© Copyright Horizonhind 2021. All rights reserved