Post Views 11
March 3, 2021
त्रिशला वीरा केन्द्र के सहयोग से बच्चों को शूज वितरित
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। महावीर इन्टरनेशनल त्रिशला वीरा केन्द्र के सहयोग से गोदावरी स्कूल आर्य समाज में आवश्यकता वाले 25 बच्चों को शूज वितरित किये गये। एवं स्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा कचरे को वेस्ट करने के लिए मशीन की आवश्यकता बताई गई।
जिसे महावीर इन्टरनेशनल के तत्वावधान में भामाशाह अशोक कुमार, नरेश मदानी के द्वारा देने की स्वीकृति हुई एवं भविष्य में स्कूल में किसी भी आवश्यकता वाले बच्चों किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है। उसके लिए यह संस्था सदैव तैयार रहेगी।
अत: स्कूल सचिव महेश मालू एवं प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में संस्था के नवनिर्वाचित चेयर पर्सन मंजुलता एवं सचिव मोनिका सकलेचा, उपाध्यक्ष सुमन छाजेड, महावीर इन्टरनेशनल के सचिव सुशील छाजेड़, वीर सुनील सकलेचा, गौतम कूमट उपस्थित थें।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved