Post Views 11
March 2, 2021
उदयपुर। कोटड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक हादसे में तीन युवक घायल हो गए, पुलिस की सहायता से हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।
थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि क्षेत्र के वीरा तिराहे और जोगिवड माता घाटी में मंगलवार दोपहर यह घटना हुई। वीरा तिराहे पर प्रवीण पिता बाबू जाति गमार निवासी भुला की आमली, जोगिवड माता घाटी के पास बाबूलाल पिता मालिया उम्र 30 वर्ष व शंकर पिता धुला भगोरा निवासी बिलवन मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। अचानक हुए हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर बिलवन सरपंच शंकर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने समय पर 108 एम्बुलेंस नहीं पहुँचने पर रोष जताया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved