Post Views 11
March 2, 2021
वृद्धाश्रम के प्रवासी वृद्धजनों को दो माह की मासिक पेंशन प्रदान
विश्व मित्र जन सेवा समिति के संस्थापक डाॅ. कृष्णानंद महाराज ने 550 लीटर की पानी की टंकी भी की भेंट
विश्व मित्र जन सेवा समिति एवं विश्व मित्र दृष्टि बाधित कन्या शिक्षण संस्थान लाडली घर छात्रावास अजमेर के संस्थापक डाॅ. कृष्णानंद महाराज ने मंगलवार को वृद्धाश्रम के प्रवासी वृद्धजनों को दो माह की मासिक पेंशन प्रदान की साथ ही पानी की टंकी भी भेंट की।
संत कृष्णानंद महाराज ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी वृद्धजनों को पेंशन वितरित की गई। इसके साथ ही ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए 550 लीटर की पानी की टंकी भी वृद्ध आश्रम को भेंट की गई।
जिसका सहयोग महासचिव जेपी शर्मा को जाता है।
इस दौरान ओमप्रकाश छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।
बाइट .... संत कृष्णानंद महाराज
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved