Post Views 631
March 1, 2021
डब्लू गोस्वामी संवाददाता जयपुर ग्रामीण
किसान महापंचायत का केंद्र सरकार को सदबुद्धि हेतु महायज्ञ
तीन महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में है किसान महापंचायत
उपखण्ड दूदू के किसान महापंचायत ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गये काले कानून को वापस लेने हेतु केंद सरकार की सदबुद्धि के लिए महायज्ञ का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता व दूदू ब्लॉक किसान पंचायत बलदेव महरिया के नेतृत्व में दूदू में किया गया। किसान पंचायत बलदेव महरिया ने बताया कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए पिछले तीन महीनों से हम व हमारे साथ अनेको किसान सड़कों पर जमे हुए। फिर भी केंद्र सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है।
सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों की सभी मांगो को मानकर किसानों को राहत प्रदान करे। इसीलिए इस सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया कि किसी प्रकार से केंद्र सरकार को सदबुद्धि आये और व किसानों की सभी समस्याओं का समाधान कर किसानों की भलाई के बारे में सोचे।
इस आंदोलन में भाग लेने के लिए भारी संख्या में जगह जगह से किसान व किसानों के जनप्रतिनिधी पहुंचे।सोमवार को ए बी एस हॉस्पिटल दूदू के डायरेक्टर अशोक पूनिया के जन्मदिन पर ए बी एस हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सकों और स्टाफ ने केक काटकर उन्हें बधाई दी।
© Copyright Horizonhind 2021. All rights reserved