Post Views 11
February 26, 2021
तेल कंपनियाें ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लगातार 7वीं बार बढ़ाए हैं। गुरुवार काे घरेलू सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया। अब यह 773 रुपए की जगह 798 रुपए में मिलेगा। दो माह में रसोई गैस 150 रुपए महंगी हो चुकी है।
इनमें से 100 रुपए तो पिछले 21 दिन में बढ़े हैं। हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 4 रुपए सस्ता कर दिया गया है। अब यह 1534.50 रुपए की जगह 1530 रुपए में मिलेगा।
एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि अभी कॉमर्शियल गैस 80.52 रुपए/किलो और घरेलू गैस 56.19 रुपए किलो पड़ रही है। इस हिसाब से उपभोक्ता को हर सिलेंडर पर करीब 318 रुपए सब्सिडी मिलनी चाहिए।
शहरी क्षेत्रों में घरेलू गैस सिलेंडर की डिमांड 25%, ग्रामीण क्षेत्रों में 41% कम हो गई है।
3 माह में 7 बार बढ़े दाम
तिथि घरेलू गैस कॉमर्शियल
1 दिसंबर 648 1307
15 दिसंबर 698 1343.50
1 जनवरी 698 1360
15 जनवरी 698 1550
4 फरवरी 723 1544
14 फरवरी 773 1534.50
25 फरवरी 798 1530
प्रति सिलेंडर दाम रुपए में।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved